आंखों में उदासी और बिखरे बालों में दिखे 61 साल के संजय दत्त, कैंसर की वजह से फीकी पड़ी चेहरे की रंगत

Published : Aug 25, 2020, 04:50 PM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 10:34 AM IST

मुंबई. कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ है कि 61 साल के संजय दत्त लंग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्तर का लंग कैंसर है। उनका इलाज अभी तक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो संजय जल्द ही इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे। वे मंगलवार को कोकिलाबेन अस्पताल कुछ टेस्ट कराने गए। घर से बाहर निकलते हुए संजय दत्त की कई फोटोज सामने आईं हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

PREV
19
आंखों में उदासी और बिखरे बालों में दिखे 61 साल के संजय दत्त, कैंसर की वजह से फीकी पड़ी चेहरे की रंगत

लंग कैंसर से पीड़ित घर से बाहर निकले संजय की आंखों में उदासी और बाल बिखरे नजर आए। इतना ही नहीं बीमारी के बाद उनके चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ गई है।

29

संजय टेस्ट कराने पत्नी मान्यता और छोटी बहन प्रिया के साथ अस्पताल रवाना हुए थे। 

39

संजय दत्त के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी इस मुश्किल समय में हर कदम पर उनके साथ हैं।

49

संजय दत्त ब्लू कलर के कुर्ते में दिखाई दिए। घर से निकलते समय उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था।

59

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय दत्त यूएस में आगे का ट्रीटमेंट करवाएंगे। बताया जा रहा है कि अमेरिका में जिस अस्पताल में उनकी मां नरगिस को एडमिट किया गया था। वहीं से उनका भी ट्रीटमेंट किया जाएगा।

69

मीडिया रिपेर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि संजय को ट्रीटमेंट के लिए 5 साल का वीजा मिल गया है और वो मेमोरियल स्लोन कैटरिंग कैंसर सेंटर अमेरिका में ट्रीटमेंट कराएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इसी अस्पताल में उनकी मां नरगिस को एडमिट कराया गया था।

79

मालूम हो, 1993 बॉम्बे ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम होने की वजह से उन्हें वीजा बनवाने के लिए क्लीयरेंस में दिक्कत आ रही थी। लेकिन, सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि उनके किसी नजदीकी दोस्त ने 5 साल का वीजा बनवाने में मदद की है। संजय, मान्यता और प्रिया के साथ न्यूयॉर्क ट्रीटमेंट के लिए जा सकते हैं, जहां वो स्लोन कैटरिंग कैंसर सेंटर में अपना इलाज करा सकेंगे।

89

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर वो किसी कारण से यूएस नहीं जा पाते हैं तो सिंगापुर जाएंगे, अभी सारा काम आराम किया जा रहा है लेकिन वो जल्द इलाज के लिए चले जाना चाहते हैं। उनके इलाज के दौरान उनकी बेटी त्रिशाला भी उनके साथ मौजूद रहेंगी, क्योंकि वो न्यूयॉर्क में रहती है। 

99

हालांकि, इन सभी बातों को लेकर संजय दत्त और उनकी फैमिली की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है। एक्टर के फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories