जब B ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली दिलनवाज से संजय दत्त ने किया शादी का फैसला तो खिलाफ हो गई थी बहनें

Published : Feb 07, 2021, 11:09 AM ISTUpdated : Feb 07, 2021, 11:14 AM IST

मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) और मान्यता (manyata dutt) की शादी को 13 साल हो गए हैं। 7 फरवरी, 2008 को संजय दत्त ने दिलनवाज शेख यानी मान्यता दत्त से तीसरा शादी की थी। हालांकि, जब संजय दत्त ने बी ग्रेड फिल्मों में कम करने वाली दिलनवाज से शादी करने का फैसला लिया था तो उनकी बहनें नम्रता और प्रिया दत्त इसके खिलाफ थी। दोनों बहनें नहीं चाहती थी कि संजय खुद से 21 साल छोटी दिलनावज से शादी करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, संजय ने शादी की और खुशी के इस मौके पर उनकी बहनें शामिल नहीं हुई थी। भाई की शादी के वक्त प्रिया दत्त ने कहा था कि मुझे तो उनकी शादी का पता भी नहीं है। मान्यता दत्त के मुताबिक- शादी के कुछ समय बाद तक संजय की बहनें नम्रता और प्रिया दत्त ने मुझे अपनाया नहीं था।

PREV
18
जब B ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली दिलनवाज से संजय दत्त ने किया शादी का फैसला तो खिलाफ हो गई थी बहनें

मान्यता ने बताया था कि संजय जानते थे कि मैंने उनसे रिश्ता बनाने की कितनी कोशिश की हैं, लेकिन इससे ज्यादा मैं भी कुछ नहीं कर सकती और संजय भी मुझे इसके लिए जबरदस्ती भी नहीं करते हैं। हालांकि, बाद में सबकुछ ठीक हो गया।

28

संजय-मान्यता ने गोवा में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 को मान्यता जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा की मां बनीं। वैसे, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा से भी एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशाला है।

38

मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख हैं। मान्यता ने फिल्म गंगाजल में आइटम सॉन्ग किया था। फिल्मों में सफल न होने के कारण उन्हें बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा। 

48

मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस वक्त संजय का अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक हुआ था। उन नाम इस वक्त पाकिस्तानी मॉडल नाडिया के साथ जुड़ा था।

58

डेटिंग के दौरान संजय दत्त ने मान्यता की बी ग्रेड फिल्म लव लाइक के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीदे थे। 2006 में पहली बार एक अवार्ड फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया। इसी दौरान खबर आने लगी कि संजय 21 साल  छोटी मान्यता को डेट कर रहे हैं। 

68

बता दें कि संजय दत्त वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन शादी करना चाहते थे। हालांकि यह बसंत पंचमी को हुई। संजय और मान्यता ने शादी से पहले करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इनकी शादी में बॉलीवुड से उनके दोस्त सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी खास तौर पर शामिल हुए थे।

78

आपको बता दें कि हाल ही में संजय दत्त ने मान्यता को बांद्रा, पाली हिल एरिया में 4 अपार्टमेंट गिफ्ट किए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने इसे लेने से इंकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो फ्लैट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर है तो वहीं बाकी दो फ्लैट बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर है। बताया जा रहा है कि मान्यता ने टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण फ्लैट्स को वापस लौटा दिया है।

88

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनती अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2, पृथ्वीराज, शमशेरा, भुज है। संजय इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग उन्होंने पांच दिन में पूरी की थी। फिल्म में अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ पहली बार पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories