संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा और कैप्शन में ऋषि कपूर द्वारा दी गई सीख को भी याद किया है। उन्होंने लिखा, 'एक बात जो चिंटू सर ने मुझे सिखाई वो थी हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ बातें करना! यह मानने में समय लगेगा कि चिंटू सर अब हमारे साथ नहीं हैं। वह हमेशा मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह रहे। विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वो चले गए।'