आंखों में गुस्सा और चेहरे पर मास्क, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए दुबई से मुंबई लौटे संजय दत्त यूं आए नजर

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay dutt) इन दिनों फेफड़ों के कैंसर (lungs cancer) से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। हाल ही में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता (maanayata dutt) और बच्चों से मिलने दुबई गए थे। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद वो मुंबई लौट आए हैं। संजय दत्त की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें वो अपने घर के बाहर चेहरे पर मास्क लगाए दिखे। इस दौरान संजय दत्त की आंखों में गुस्सा भी झलक रहा था। बता दें कि संजय दत्त की तीसरी कीमोथेरेपी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में होगी, जिसके लिए उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 8:24 AM IST / Updated: Oct 02 2020, 03:08 PM IST

19
आंखों में गुस्सा और चेहरे पर मास्क, तीसरी कीमोथेरेपी के लिए दुबई से मुंबई लौटे संजय दत्त यूं आए नजर

बता दें कि कैंसर के चलते संजय दत्त की सेहत काफी गिर गई है। दो कीमोथेरेपी के बाद ही उनके बाल काफी झड़ गए हैं और वजन भी कम हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई से संजय दत्त अकेले ही लौटे हैं। पत्नी मान्यता बच्चों के साथ वहीं रुक गई हैं।

29

हाल ही में संजय दत्त और उनकी फैमिली की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें संजू पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान मान्यता सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। 

39

इस फोटो को देखकर एक शख्स ने मान्यता को सलाह देते हुए कहा था, इनको ट्रीटमेंट दिलवाओ मैडम। हर एक मिनट बहुत महत्वूपर्ण है। ये सेल्फी लेने का सही वक्त नहीं है।

49

वहीं एक और शख्स ने कहा था, मुझे तो सिर्फ मान्यता दत्त की आईब्रो ही नजर आ रही हैं। इसे सिर्फ सेल्फी की पड़ी है। वहीं एक और शख्स ने कहा- लगता है इनका कैंसर गायब हो गया है।

59

वहीं एक और शख्स ने पूछा, ये कौन से एंगल से कैंसर का ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं। इतने कैंसर पेशेंट देखे लेकिन इनके जैसा नहीं।

69

संजय दत्त का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज और दी जानी है। कीमोथेरेपी आसान नहीं होती। इसके कई साइड इफेक्ट नजर आते हैं।

79

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।

89

भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं फिर काम पर लौटे।

99

संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। वो हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos