2 कीमोथैरेपी के बाद ऐसे दिखने लगे संजय दत्त, फोटो देख एक ने पूछा- ये कैसा ट्रीटमेंट चल रहा है मैडम

Published : Sep 26, 2020, 06:01 PM IST

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (Lungs cancer) से जूझ रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें वो दुबई में अपनी फैमिली के साथ इस मुश्किल घड़ी में भी हंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि संजय दत्त जल्द ही मुंबई लौट आएंगे क्योंकि उनकी तीसरी कीमोथेरेपी शुरू होने वाली है। इन फोटो में संजय दत्त अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी मान्यता सेल्फी लेती दिख रही हैं। हालांकि संजय दत्त की ये फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

PREV
111
2 कीमोथैरेपी के बाद ऐसे दिखने लगे संजय दत्त, फोटो देख एक ने पूछा- ये कैसा ट्रीटमेंट चल रहा है मैडम

एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा, मुझे तो सिर्फ मान्यता दत्त की आईब्रो ही नजर आ रही हैं। इसे सिर्फ सेल्फी की पड़ी है। वहीं एक और शख्स ने कहा- लगता है इनका कैंसर गायब हो गया है। 

211

एक और शख्स ने पूछा, ये कौन से एंगल से कैंसर का ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं। इतने कैंसर पेशेंट देखे लेकिन इनके जैसा नहीं। 

311

वहीं एक और शख्स ने मान्यता को सलाह देते हुए कहा, इनको ट्रीटमेंट दिलवाओ मैडम। हर एक मिनट बहुत महत्वूपर्ण है। ये सेल्फी लेने का सही वक्त नहीं है। 

411

एक और शख्स ने संजय दत्त से पूछा, भाई कैंसर का क्या हुआ बता तो दो? या फिर सड़क 2 के लिए दांव खेला था। 

511

बता दें कि कैंसर की वजह से अच्छी-खासी फिटनेस रखने वाले संजय दत्त बेहद दुबले हो गए हैं। दो कीमोथेरेपी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया है।

611

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को अपने बच्चों की याद सता रही थी, इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही मुंबई वापस आ जाएंगे।

711

संजय दत्त का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज और दी जानी है। कीमोथेरेपी आसान नहीं होती। इसके कई साइड इफेक्ट नजर आते हैं। 

811

संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज दी जानी है। कीमोथेरेपी आसन नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी बेहद मुश्किल है।

911

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।

1011

भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं फिर काम पर लौटे।

1111

संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। वो हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories