मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt ) इन दिनों लंग्स कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। हाल ही में सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें वे काफी कमजोर नजर आ रहे थे। इसे लेकर कहा जा रहा था कि कीमोथेरेपी की वजह से उनका वजन काफी कम हो गया है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ना तो उनका वजन कम हुआ है और ना ही उनकी कीमोथेरेपी हो रही है। संजय के करीबियों का कहना है कि उनके वजन में मात्र पांच किलो की गिरावट आई है और वो कीमो की बजाए इम्युनोथेरेपी करवा रहे हैं। करीबियों की मानें तो उनकी बीमारी उतनी गंभीर नहीं है, जितना कि उसे प्रोजेक्ट किया जा रहा है।