संजय दत्त से दूर बच्चों ने मम्मी मान्यता के साथ ऐसे मनाया बर्थडे फिर पापा ने दिया ये सरप्राइज

मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है। वो पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) टेस्ट में कैंसर फ्री पाए गए। बुधवार को एक्टर ट्विंस बच्चों ने अपना 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर बच्चों ने पापा को मिस किया और संजय दत्त ने भी उन्हें याद किया। बच्चे अपने जन्मदिन पर मायूस ना हो इसलिए, उन्होंने उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दिया। दरअसल, एक्टर ने वीडियो कॉल पर ट्विंस का बर्थडे सेलिब्रेशन ज्वॉइन किया। बच्चों के जन्मदिन पर संजय ने दी खुशखबरी...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 12:13 PM / Updated: Oct 22 2020, 12:16 PM IST
18
संजय दत्त से दूर बच्चों ने मम्मी मान्यता के साथ ऐसे मनाया बर्थडे फिर पापा ने दिया ये सरप्राइज

संजय दत्त ने अपने जुड़वां बच्चे इकरा और शहरान के 10वें जन्मदिन पर खुद लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात की पुष्टि दी है कि उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है। उन्होंने इसे अपने बच्चों के बर्थडे का सबसे बड़ा गिफ्ट बताया है। बता दें कि संजय को दो महीने पहले ही चौथी स्टेज का लंग्स कैंसर होने की बात पता चली थी।

28

ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए संजय ने लिखा है, 'बीते कई हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। लेकिन कहते हैं न कि भगवान सबसे दमदार सोल्जर को ही सबसे कड़ा संघर्ष देता है। इसलिए, आज मेरे बच्चों के जन्मदिन पर मैं बेहद खुश हूं कि मैं यह जंग जीतकर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा देने के काबिल हो गया हूं। सेहत और फैमिली का भला।'

38

बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेश में पत्नी मान्यता दत्त ने भी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। पूरे घर को गुब्बारे सजा गया है। पापा संजय दत्त के फैमिली से दूर होने के कारण पत्नी और बच्चों में से किसी के चेहरे पर भी खुशी की झलक नहीं देखने के लिए मिली। उन सब ने केक तो काटा मगर वो सेलिब्रेशन का उत्साह नहीं दिखा। 

48

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में उनके चेहरे से साफतौर से झलक रहा है कि इस खास मौके पर संजय दत्त को उनके परिवार ने कितना मिस किया होगा। 

58

इसके अलावा संजय दत्त कैंसर से जंग जीतने के बाद बहन प्रिया के साथ पहली बार देखने के लिए मिले हैं। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक्टर खुद बहुत मायूस दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर काले निशान दिख रहे हैं। 

68

कैंसर के कारण संजय दत्त का चेहरा डल हो गया है। दोनों को लेकर बताया जा रहा था कि वो दोनों मिठाई की दुकान से बाहर आए हैं। इसके साथ ही पैपराजी के सामने पहले तो एक्टर फोटोज क्लिक कराने से मना कर रहे थे, लेकिन बादे में थम्स अप का रिएक्शन देते नजर आए हैं। 

78

वहीं, 'केजीएफ पार्ट 2' में एक्टर यश के साथ नजर आने वाले हैं। 'केजीएफ पार्ट 2' से जुड़ा लुक भी रिलीज किए जा चुके हैं। इसमें संजय के लुक की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके अलावा वो अजय देवगन के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं। 
  

88

बहरहाल, अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार 'सड़क 2' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ पहली बार देखा गया था। इसके अलावा उनकी 'टोरबाज' भी कुछ समय बाद रिलीज होने जा रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos