दो हीरोइनों से अफेयर के बाद इन पर दिल हार बैठे थे अनिल कपूर के भाई, इस बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी

मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के छोटे भाई संजय कपूर (Sanjay Kapoor) 55 साल के हो गए हैं। 17 अक्टूबर, 1965 को मुंबई में जन्मे संजय ने पेशे से मॉडल रहीं महीप संधू (Maheep Sandhu) से शादी की है। पंजाबी मूल की महीप NRI हैं और वो लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं। महीप ने 1994 में आए इला अरुण के म्यूजिक एलबम 'निगोड़ी कैसी जवानी है' में काम किया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 3:06 PM IST
110
दो हीरोइनों से अफेयर के बाद इन पर दिल हार बैठे थे अनिल कपूर के भाई, इस बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी

महीप अब ज्वैलरी डिजाइन के बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाती हैं। वहीं संजय कपूर कुछ साल पहले टीवी शो 'दिल संभल जा जरा' में नजर आए थे। हालांकि फरवरी, 2018 में उनका ये शो बंद हो गया था।

210

महीप से शादी करने से पहले संजय कपूर का एक्ट्रेस तब्बू और सुष्मिता सेन से अफेयर रहा। 1995 में आई फिल्म 'प्रेम' में तब्बू, संजय की हीरोइन थी। फिल्म तो फ्लॉप रही थी, लेकिन दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। संजय ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू खुद कन्फेस किया था कि तब्बू पर उन्हें क्रश था। 

310

कहा जाता है कि संजय को लंबी औरतें पसंद थीं। तब्बू के बाद उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा। फिल्म 'सिर्फ तुम' की शूटिंग के दौरान संजय को सुष्मिता सेन से प्यार हो गया था। हालांकि कुछ समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए।

410

सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद संजय की मुलाकात महीप से हुई, जो अब उनकी वाइफ हैं। एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया था कि महीप से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उन्होंने जैसे ही महीप को देखा तो वो उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर फिदा हो गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

510

संजय के दो बच्चे बेटी शनाया (20) और बेटा जहान (17) हैं। शनाया भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं, जबकि जहान अभी पढ़ाई कर रहे हैं। 

610

महीप ने ऑस्ट्रेलिया से फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ साल मुंबई के डायमंड इंस्टिट्यूट में फॉर्मल ट्रेनिंग भी ली। यहां उन्होंने ज्वेलरी स्केचिंग, डिजाइनिंग, के अलावा महंगे स्टोन्स और जेम्स का काम भी सीखा है।

710

आज के दौर में शाहरुख की वाइफ गौरी खान, कोरियोग्राफर फराह खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, मान्यता दत्त, कृति सेनन, उर्मिला जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी संजय की पत्नी महीप की क्लाइंट हैं। 

810

महीप ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की हैं। इनमें फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण, 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए रानी मुखर्जी और 'उमराव जान' के लिए ऐश्वर्या राय की डिजाइनर ज्वैलरी शामिल है।

910

महीप कपूर ने सलमान की बहन अर्पिता खान की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अर्पिता की शादी में खान फैमिली की सभी महिलाओं की ज्वैलरी डिजाइन की थी। अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा से हैदराबाद में शादी की थी। 

1010

संजय कपूर ने 'राजा', 'मोहब्बत', 'सिर्फ तुम', 'शक्ति: द पावर', 'कयामत' जैसी कई कामयाब फिल्में दीं। बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म 'कहीं है मेरा प्यार' थी। संजय का जादू जब फिल्मों में फीका होने लगा, तो उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर किस्मत आजमाई। संजय ने फिल्म 'तेवर' को प्रोड्यूस किया है, जिसमें उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos