मुंबई. वेटरन एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) 81 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 जनवरी, 1941 को बेंगलुरु में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय ने 1964 में चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में कदम रखा था। 12 साल की उम्र में वे राज कूपर (Raj Kapoor) की फिल्म आवारा (Aawara) देखने थिएटर गए थे। वे इस फिल्म को देखकर काफी इम्प्रेस हुए और फिर उन्होंने फिल्म के स्टार्स से मिलने के बारे में सोचा। थिएटर के मैनेजर उन्हें अंदर रूम में ले गए और बताया कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। उसी पल संजय ने फैसला कर लिया था वो अपना करियर एक्टिंग की फील्ड में ही बनाएंगे। आपको बता दें कि संजय ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि फिल्मों का निर्देशन भी किया। फिल्मों के साथ ही उन्होंने टीवी शो टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) में भी काम किया, जिसे उन्होंने खुद ही बनाया था। इसी शो की शूटिंग के दौरान वे भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। नीचे पढ़ें कैसे हुआ था शूटिंग सेट पर ये हादसा और क्या हुआ संजय खान के साथ...