दरअसल, उनका रिश्ता ना बनना का कारण धर्मेंद्र को माना जाता है। कहा जाता है कि हेमा भी संजीव को चाहने लगी थीं लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र ने उनको शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, जिसके बाद हेमा ने संजीव के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। हेमा के अलावा उनका अफेयर सुलक्षणा पंडित से भी था लेकिन संजीव ने शादी से इनकार कर दिया। नतीजा ये रहा कि सुलक्षणा पंडित ने भी जिंदगीभर शादी नहीं की।