इसके बाद हेमा और संजीव ने साथ में फिल्म शोले में काम किया, लेकिन स्क्रीन पर दोनों एक भी सीन में साथ नजर नहीं आए। दरअसल, हुआ यूं कि शोले के सेट पर संजीव के फिर हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। ये सुनकर हेमा और धर्मेंद्र दोनों ही भड़क गए क्योंकि उस वक्त हेमा-धर्मेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।