Sara Ali Khan मां अमृता सिंह की हैं कार्बन कॉपी, तस्वीरें शेयर कर कुछ खास अंदाज में मम्मी को किया बर्थ डे विश

मुंबई. अमृता सिंह (Amrita Singh) कभी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती थी। वो आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) अपनी मां के पदचिन्हों पर चलते हुए इंडस्ट्री में एक अलग पहचान कामय करने में लगी हुई हैं। वो बिल्कुल अपनी मां की तरह लगती हैं। सारा अपनी मां के बेहद करीब हैं और उन्हें लगता है कि वो बिल्कुल अपनी मां के जैसी ही दिखती हैं। तभी तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। आइए देखते हैं सारा कैसे अपनी मां की कॉर्बन कॉपी हैं....

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 10:07 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 03:40 PM IST
18
Sara Ali Khan  मां अमृता सिंह की हैं कार्बन कॉपी, तस्वीरें शेयर कर कुछ खास अंदाज में मम्मी को किया बर्थ डे विश

सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के जन्मदिन पर खास अंदाज में उन्हें शुभकामना दी हैं। अदाकारा ने अपनी और मां की एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो बिल्कुल अपनी मां की हूबहू कॉपी लग रही हैं। ऐसा लगता है कुदरत ने दोनों को एक ही खांचे में गढ़ा हैं।
 

28

'अंतरंगी रे' गर्ल  सारा अली खान की नजाकत, उनका गुस्सा और उनका हाव भाव सब अपनी मां की तरह है। उनकी एक-एक अदा मां से मिलती है। 

38

सारा अली खान ने अपनी और मां की मेल खाती तस्वीरें शेयर करके बताया कि वो बिल्कुल अपनी मां की तरह हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपनी मां पर दिल खोलकर प्यार लुटाती नजर आईं।

48

सारा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी....हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए धन्यवाद, लेकिन फिर भी हमेशा मुझे प्रेरित करते रहे, मुझे प्रोत्साहित करते रहे।  मैं आपको हमेशा खुश और गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का वादा करती हूं और मैं हर रोज आपके द्वारा दी गई ताकत, सुंदरता, अनुग्रह और प्रतिभा के एक भाग को आत्मसात करने का प्रयास करूंगी।'

58

तस्वीरों देखा जा सकता है कि एक ओर अमृता सिंह, तो दूसरी ओर सारा उनकी तरह पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। आंखों से लेकर स्माइल तक दोनों के मेल खाते नजर आ रहे हैं।

68

सारा अली खान अपनी मां से इस कदर प्यार करती हैं कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी मां को कभी छोड़कर नहीं जाने वाली हैं। वो वैसे लड़के के साथ शादी करेंगी जो मेरी मां के साथ रह सके।

78

अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में 'बेताब' मूवी से की थी। इनके साथ इस मूवी में सनी देओल थे। उन्होंने ने भी इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने मर्द', 'सनी', 'चमेली की शादी', 'साहेब', 'खुदगर्ज', 'नाम' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos