सारा अली खान के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें किन महंगी चीजों की मालकिन है सैफ की बेटी

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) 26 साल की हो गई है। सारा का जन्म 12 अगस्त, 1995 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखने वाली सारा ने कम उम्र में ही अच्छा खासा नाम कमा लिया। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ से ही इंडस्ट्री में झंडे गाड़ने शुरू कर दिए थे। आपको जानकार हैरानी होगी कि सारा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है। अपने दम पर नाम और पैसा कमाने वाली सारा के पास करीब 29 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई अदर सोर्सेस से भी तगड़ी कमाई की है। नीचे पढ़े सारा अली खान के पास और कौन-कौन सी महंगी चीजें है...

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2021 8:32 AM IST / Updated: Aug 12 2021, 02:04 PM IST
17
सारा अली खान के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें किन महंगी चीजों की मालकिन है सैफ की बेटी

फिल्मों में एंट्री लेने और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही सारा ने मुंबई में अपने लिए एक आशियाना खरीद लिया है। खबर तो यह भी आई थी कि सारा नया घर खरीदने के बाद अपनी मां अमृता सिंह को छोड़कर उसमें शिफ्ट हो गई है। हालांकि, बाद में सारा ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है। वे अपनी मां और भाई के साथ ही रहती है।

27

सारा की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं है। वे परफॉर्मेंस, एंड्रोसमेंट, मॉडलिंग और फैशन फोटोशूट्स के जरिए भी तगड़ी कमाई करती है। वे ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 50-60 लाख रुपए चार्ज करती है। वे कमाई करने के साथ-साथ सोशल कॉज के लिए भी काम करती है। उनके लिए फेमस है कि वे चैरिटी करने में भी पीछे नहीं रहती है। 

37

नवाबी खानदान यानी पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा सालभर में करीब 6 करोड़ रुपए तक कमा लेती है। बता दें कि सारा जब छोटी थी तब उन्होंने अपनी मां के साथ एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। 

47

सारा अली खान को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास  Honda CR-V, Mercedes G350,  Jeep Compass जैसी गाड़ियां हैं। बता दें कि उनकी Mercedes G350 की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। वहीं Honda CR-V की कीमत 30 लाख रुपए हैं। 

57

सारा के पास  करीब 9 लाख रुपए की बुलगारी सर्पेंटी टुबोगास घड़ी है। उनके पास बरबेरी, डायर, लुई वुइटन जैसे ब्रांड के बैग है, जिनकी कीमत 75 हजार से 3 लाख रुपए तक है। उनके पास लाल रंग का बोट्टेगा वेनेटा मिलानो उलुरु बैग भी है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है।
 

67

बता दें कि सारा लंबे समय तक एक ऐसी बीमारी का शिकार रही है, जिसकी वजन से उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया था। उनकी इस बीमारी का नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले खुद की फिटनेस पर काम किया और शानदार फिगर पाया। 

77

सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे। फिल्म हिट रही थी। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई। वे लव आजकल 2 और कुली नंबर वन में नजर आई। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वे द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos