मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में केदारनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची। ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों एक साथ किसी वेकेसन पर नजर आई। दोनों की साथ भगवान के दर्शन करते फोटोज सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में दोनों ने ठंड से बचने के लिए भारी भरकम जैकेट और स्वेटर पहन रखे है। सारा ने जहां जामुनी रंग की जैकेट और टोपी पहन रखी है वहीं, जाह्नवी ने सफेद रंग का ओवर कोट कैरी कर रखा है। आपको बता दें कि जब दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो ये कहा जा रहा था कि दोनों स्क्रीन पर एक-दूसरे को टक्कर देंगी। दोनों से सवाल भी पूछा गया था कि क्या दोनों एक-दूसरे को अपना कॉम्पटीटर मानती है, तो दोनों ने इस बात को सिरे से नकार दिया था। नीचे देखे सारा-जाह्नवी की केदारनाथ से फोटोज...
वैसे, दोनों की दोस्ती इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ समय से दोनों को एक-दूसरे के साथ जिम के बाहर मुंबई में कई बार स्पॉट भी किया गया। वहीं, हाल ही में दोनों रणवीर सिंह के क्विज रियलिटी शो द बिग पिक्चर में साथ पहुंची थी।
27
सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि सारा अपनी दोस्त जाह्नवी के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही है। इस दौरान दोनों सहेलियों ने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए।
37
जाह्नवी और सारा ने इस दौरान कैदारनाथ मंदिर के बाहर भी एक फैन के साथ पोज दिए। फोटो में पीछे मंदिर का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है।
47
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सारा से उनकी दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। वहीं, सारा से उनकी पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी।
57
बता दें कि सारा और जाह्नवी दोनों ही बॉलीवुड के खास घराने से ताल्लुक रखती है। सारा के पेरेंट्स यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह इंडस्ट्री के माने हुए स्टार्स है। तो जाह्नवी की मम्मी श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक रही है।
67
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने सारा से पहले बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाह्नवी ने जुलाई 2018 में आई फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में कदम रखा था। वहीं, सारा अली खान ने दिसंबर 2018 में आई फिल्म केदारनाथ ने फिल्मी पारी की शुरुआत की थी।
77
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है, वहीं जाह्नवी गुड लक जैरी और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। दोनों ही इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं।