Published : Jan 04, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 09:54 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स न्यू ईयर मनाकर अपने-अपने घर लौट आए है। लेकिन शायद सारा अली खान का सेलिब्रेशन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं। सारा दोबारा बिकिनी में नजर आई है। सारा ने हॉलिडे की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- I always got your back 👫🦩🍭🌈🦋🦄. सारा पूल में भाई के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही है। एक फोटो में वे बिकिनी में पूल में लेटी नजर आ रही है और उन्होंने सूरज की रोशनी से बचने के लिए बड़ी सी हैट पहन रखी है।
वेकेशन पर सारा की भाई इब्राहिम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इब्राहिम के साथ तस्वीर में सारा उनके कंधे पर सिर रखी हुई हैं। बता दें कि क्रिसम पर सारा और इब्राहिम ने एक फोटोशूट भी करवाया था। इस शूट को फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
29
सारा की तरह इब्राहिम का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। उनकी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है। वे अक्सर क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हुए मुंबई में दिखाई देते हैं।
39
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ वाटर स्कूटर चलाते हुए।
49
सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "लोग बोझ और दबाव जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मैं इसमें यकीन नहीं रखती। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना बोझ या दबाव लेना चाहते हैं। दरअसल, मैं जानती हूं कि फिल्म बैकग्राउंड से आने की वजह से मुझे ज्यादा अटेंशन से गुजरना पड़ता है। लेकिन मैं इसे बोझ की तरह नहीं लेती।"
59
सारा ने एक बातचीत में कहा था कि अगर वे एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो लॉयर या पॉलिटिशियन होतीं। सारा के मुताबिक वे 'अभी कोई देरी नहीं हुई' में यकीन करती हैं और आगे जाकर राजनीति में एंट्री ले सकती हैं।
69
सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) से पूरी की है।
79
सैफ का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम ने अपने पिता सैफ के साथ संबंधों को लेकर बातचीत की थी।
89
इब्राहिम ने कहा था- 'अक्सर कई मौकों पर घर के कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा की तरह दिखता हूं। मेरे लिए उनका साथ बहुत जरूरी हैं और हमेशा वो मुझे सही दिशा दिखाते हैं।'
99
सारा ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसी साल वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में भी नजर आईं थी।