पापा सैफ की गोद में खेलने से लेकर बड़े होने तक, यहां देखें सारा अली खान की अनदेखी फोटोज

Published : Aug 28, 2020, 01:07 PM IST

मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्मों के साथ ही साथ अक्सर अपने संस्कारों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वो सभी धर्मों को मानती हैं और उनका सम्मान करती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करते हुए फोटो शेयर की थी। सारा अली खान की परवरिश उनकी मां अमृता सिंह ने सिंगर मदर होकर की है। ऐसे में हम आपको सारा की कुछ अनदेखी फोटोज दिखा रहे हैं, जिनमें वो पापा सैफ के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों की खास बात ये है कि एक्ट्रेस इन फोटोज से हर उम्र के पड़ाव को समझ और देख सकते हैं।

PREV
17
पापा सैफ की गोद में खेलने से लेकर बड़े होने तक, यहां देखें सारा अली खान की अनदेखी फोटोज

सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त, 1995 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'केदारनाथ' से की थी। इसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। 

27

इसके बाद सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में नजर आई थीं। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। 

37

बता दें, सारा ने इंस्टाग्राम पर बचपन की पापा के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी 'बर्थडे अब्बा।' इससे साफ तौर से जाहिर होता है कि सारा सैफ को पापा नहीं बल्कि अब्बा कहकर बुलाती हैं।

47

अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास 'अतरंगी रे' है। इसमें एक्ट्रेस धनुष और अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी।

57

इसके अलावा, अगर सारा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो इसे लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जुड़ चुका है।

67

इसके साथ ही सारा का नाम कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है। दोनों साथ में कई मौकों पर देखा गया है। लेकिन, अब बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।     

77

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories