खुद को फिट रखने जिम में जमकर पसीना बहाते दिखी सैफ की बेटी, कभी 96 किलो की सारा दिखती थीं ऐसी

मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा ने जब से एक्टिंग में डेब्यू किया तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं और वो आए दिन अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ये वही सारा हैं, जो कभी 96 किलो की थीं। लेकिन आज वो फिट होकर अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट बटोरती हैं। ऐसे में उनका फिटनेस वीडियो फैंस को मोटीवेट कर रहा है। खूब मेहनत कर रहीं सारा...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 3:13 AM IST
111
खुद को फिट रखने जिम में जमकर पसीना बहाते दिखी सैफ की बेटी, कभी 96 किलो की सारा दिखती थीं ऐसी

सारा अली खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि वो जिम के अंदर हैं और अलग-अलग तरह के वर्कआउट कर रही हैं।

211

सारा अली खान भले ही आज 50 किलो की हो गई हैं और फिटनेस फ्रीक कही जाती हैं। उनकी खूबसूरती चर्चे हर जगह रहते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि वो 96 किलो की हो गई थीं। फिल्मों में आने से पहले उनका वजन ऐसा हो गया था। 

311

दरअसल, सारा बचपन से ही फूडी रहीं सारा ने एक शो के दौरान कहा था कि उन्हें मराठी पकवान पूरन पोली बहुत पसंद है। हालांकि, अब वो इन सब चीजों को खाने से इसलिए बचती हैं कि कहीं फिर से मोटी ना हो जाएं।

411

नवंबर 2018 में सारा अली खान करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कभी उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया था।

511

सारा ने अपने वजन बढ़ने की बात बताते हुए कहा था कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण PCOD (एक तरह की बीमारी) थी। बता दें कि PCOD (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) है और ये महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल प्रॉब्लम है। हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से यह बीमारी टीनएज लड़कियों में देखने को मिलती है।

611

इस शो में सारा के पापा सैफ ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को पिज्जा खाना भी काफी पसंद था। वो कुछ ज्यादा ही पिज्जा खाती थीं। हालांकि, बाद में वजन कंट्रोल करने के लिए सारा ने पिज्जा खाना पूरी तरह छोड़ दिया था। 

711

फैट से फिट होने की लिए सारा ने कड़ी मेहनत की है। सारा ने न केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल किया। बल्कि रेगुलर वर्कआउट और कथक डांस पर भी फोकस किया।

811

बताते चलें कि सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फिट स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट से कुछ वीडियोज लीक हुए हैं। इनमें वह दौड़ते हुए आती हैं और अक्षय कुमार की बाहों में छलांग लगाकर गले लग जाती हैं।

911

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग का लास्ट शेड्यूल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहा है। अगर इसके अलावा उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सारा अली खान फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था।

1011

एक्सरसाइज करते हुए सारा अली खान।

1111

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos