अपनी शादी में बेफिजूल खर्च नहीं चाहती सैफ की बेटी, वेडिंग सीक्रेट्स पर एक्ट्रेस ने कही ये बात
मुंबई. बी-टाउन में सार्तिक के नाम से जानी जाने वाली जोड़ी सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लव आजकल' को लेकर चर्चा में हैं। दोनों इन दिनों इस मूवी की प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। ऐसे में सारा ने एक इंटरव्यू में अपनी वेडिंग सीक्रेट्स शेयर किए हैं। अपनी शादी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए सारा ने कहा कि वो अपनी शादी में बेफिजूल खर्च नहीं करना चाहती थीं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 10:17 AM / Updated: Feb 11 2020, 10:39 AM IST
सारा अली खान ने अपनी शादी के सीक्रेट्स को शेयर करते हुए कहा कि वो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में वेडिंग करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी शादी आलीशान तरीके से नहीं करना चाहती हैं।
अपने इस बयान से सारा ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया कि वो जमीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस हैं, जो रॉयल लाइफ में नहीं बल्कि सिंपल लाइफ में विश्वास रखती हैं। उन्हें अक्सर सूट-सलवार और इंडियन ट्रेडिशनल लुक में ही देखा जाता रहा है।
सारा अली खान को न्यूयॉर्क काफी पसंद है, वो अक्सर छुट्टियां मनाने भी वहीं जाया करती हैं। सारा और कार्तिक पिछले साल 2019 से एक-दूसरे को डेट करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल, सारा ने एक बार कॉफी विद करण में पापा सैफ के साथ शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जताई थी। वहीं, सैफ ने कहा था कि जिसके पास पैसा हो वो ले जा सकता है।
सारा के इस बयान के बाद कार्तिक आर्यन को उनके साथ देखा जाने लगा और दोनों के रिलेशनशिप में रहने के कयास लगाए जाने लगे।
हाल ही में कार्तिक ने सारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने हाथों से सारा को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं।
कार्तिक ने सारा की ये फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा, 'काफी दुबली हो गई हो, आओ पहले जैसी सेहत बनाए।' बहरहाल, इस जोड़ी को साथ में इम्तियाज अली की 'लव आजकल' में देखा जाएगा।
सारा और कार्तिक की 'लव आजकल' वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में सारा और कार्तिक के अलावा आरुषि, रणदीप हुड्डा भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।