उन्होंने अपने 40 साल से भी ज्यादा के करियर में 2000 से ज्यादा गाने कोरियॉग्राफ किए हैं। सरोज ने फिल्म देवदास के गाने 'डोला रे डोला' और 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाये' के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें फिल्म 'गुरु', 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'खलनायक', 'बेटा', 'सैलाब', 'चालबाज' और 'तेजाब' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। यही नहीं 2002 में उन्हें फिल्म लगान के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फीचर फिल्म का अमेरिकन कोरियॉग्रफी अवॉर्ड भी मिल चुका है। आपको बता दें कि वे अब इस दुनिया में नहीं है।