जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

Published : Jul 03, 2022, 07:03 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के करीब-करीब हर सेलेब्स को नचाने वाली सरोज खान (Saroj Khan) की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 3 जुलाई 2021 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। सरोज एक बेहतरीन कोरियोग्राफर थी, जिन्होंने कई बॉलीवुड के गानों को शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया था। कहा जाता है कि वे बेबाक थी और अपनी बात कहने में डरती नहीं थी। और इसी वजह से वे कई बार विवादों में भी आ जाती थी। कहा जाता है कि एक बार तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) तक सबके सामने उनकी औकात दिखा दी थी। उन्होंने इस वाक्ये का जिक्र कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में भी किया था। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या हो गया था सरोज खान और सलमान खान के बीच...  

PREV
16
जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

सरोज खान के लिए कहा जाता है कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली थी। उन्होंने जिससे शादी की थी वो उनसे दोगुनी उम्र से भी ज्यादा था। इतना ही नहीं वे कम उम्र में मां भी बन गई थी।

26

सरोज खान प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती थी। उनकी बेबाकी की वजह से वे विवादों में बनी रहती थी। उनके लिए ये बात फेमस थी कि वे सेट पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करती थी। 

36

बात 1994 की है जब फिल्म अंदाज अपना अपना रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गानों को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया था शूटिंग के दौरान सलमान खान उनके नाराज हो गए थे। दरअसल, सलमान के नाराज होने की वजह ये थी कि उन्हें लगा था कि सरोज ने आमिर को उनसे ज्यादा बेहतर स्टेप्स दिए है। 
 

46

बस, फिर क्या था सलमान खान अपना आपा खो बैठे और सरोज खान पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाल दी थी। सलमान ने सरोज को गुस्से में कह दिया था- जब मैं स्टार बनूंगा तो तुम्हारे साथ काम तक नहीं करूंगा। सरोज भी कहा पीछे रहने वाली थी, उन्होंने भी सलमान को सबके सामने फटकार लगा दी थी।

56

सरोज खान ने बताया था कि जब सलमान ने कहा कि वो मेरे साथ काम नहीं करेगा तो मैंने भी उसे जवाब देते कहा था रोटी अल्लाह देता है और जिसमें टैलेंट होता है तो मेरे साथ कोई भी काम करेगा।
 

66

आपको बता दें कि सरोज खान ने 2000 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, जूही चावला, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, अमीषा पटेल, ऋतिक रोशन, प्रिटी जिंटा सहित कई स्टार्स के लिए कोरियोग्राफी की। 

 

ये भी पढ़ें
पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर

फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी

बोल्ड-सेक्सी नजर आई TV की भयंकर परी, 7 PHOTOS में देखें अब तक का सबसे हॉट लुक

एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ

9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

Recommended Stories