बस, फिर क्या था सलमान खान अपना आपा खो बैठे और सरोज खान पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाल दी थी। सलमान ने सरोज को गुस्से में कह दिया था- जब मैं स्टार बनूंगा तो तुम्हारे साथ काम तक नहीं करूंगा। सरोज भी कहा पीछे रहने वाली थी, उन्होंने भी सलमान को सबके सामने फटकार लगा दी थी।