जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करवाती है। इनमें से कई हीरोइनें ऐसी भी जिन्होंने लिप या फिर फेस और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई है। हालांकि, किसी भी एक्ट्रेसेस ने इस बात को कबूल नहीं किया कि उन्होंने किसी तरह की कोई सर्जरी करवाई है। वैसे, आपको बता दें कि श्रीदेवी (Sridevi) को मौत के बाद यह बात सामने आई थी कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए कई सारी सर्जरी करवाई थी। कहा तो यह तक गया था कि वे खाने की जगह दवाईयां खाती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने अपनी जवान होती बेटियां यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की भी सर्जरी करवाई थी। वे चाहती थी कि उनकी बेटियां भी खूबसूरत दिखे। ऐसी कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है कि जिसमें जाह्नवी-खुशी के तब और अब के लुक में काफी फर्क देखा जा सकता है। नीचे देखें जाह्नवी और खुशी कपूर की फोटोज, जिन्हें देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 08 2022, 07:30 AM IST
18
जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

श्रीदेवी जितना खुद को मेंटेन करके रखती थी, वो चाहती थी कि उनके बेटियां भी उसी तरह रहे। वे अपनी बेटियों को खूबसूरती को लेकर काफी कॉन्शियस थी। वे बेटियों को भी अपनी ही हीरोइन बनाना चाहती थी।

28

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की नाक की सर्जरी करवाई थी। वहीं, डेब्यू से पहले श्रीदेवी ने जाह्नवी कुछ और सर्जरी भी करवाई थी, ताकि वे खूबसूरत दिख सके। 

38

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की ऐसी कई फोटोज है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। पहले के मुकाबले अब जाह्नवी ज्यादा बोल्ड और हॉट नजर आती है। 

48

वहीं, खुशी कपूर की करें तो उनका पहले और अभी का लुक देखकर तो माथा ही चकरा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने जवान हो रही बेटी खुशी के बी फेस की सर्जरी करवाई। खुशी के लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है।

58

बात श्रीदेवी की करें की तो वो 50 साल की उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी। यहीं वजह से है उन्होंने अपनी कई सारी सर्जरी करवाई थी, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आती थी। कहा जाता है कि उन्होंने करीब 29 अलग-अलग सर्जरी करवाई थी। 

68

श्रीदेवी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी कॉन्सियस थी। यहीं वजह हे कि वे अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए कई तरह की सर्जरी करवाती थी। कहा जाता है कि एक सर्जरी तो उन्होंने मौत के कुछ समय ही करवाई थी। 

78

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी अक्सर ट्रीटमेंट लेने के लिए साउथ कैरोलिना जाती थी। इन्ही ट्रीटमेंट के दौरान एक बार उनकी एक सर्जरी बिगड़ गई थी और उनके होंठों का शेप अजीब हो गया था। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। 

88

बात जाह्नवी और खुशी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसके अलावा वे बवाल, मिली और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएगी। वहीं, खुशी, जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से डेब्यू कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार

पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos