सीमा का अपना खुद का छोटा सा थिएटर ग्रुप है, जिसका नाम जगमीरा है। वे अपने ग्रुप के तहत सोलो परफार्म देती हैं हालांकि, उनके अलावा इस ग्रुप में तीन चार लोग और हैं। सीमा को रंजीत कपूर के नाटक खूबसूरत बहू में लीड रोल करते देख कर शेखर कपूर ने उन्हें बैंडिंट क्वीन में फूलनदेवी की भूमिका के लिये कास्ट किया था।