Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

मुंबई. फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) में काम कर रातोंरात मशहूर हुई एक्ट्रेस सीमा बिस्वास (Seema Biswas) आज 57 साल की हो गई है। सीमा का जन्म 14 जनवरी, 1965 को असम में हुआ था। 1994 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सीमा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। पर्दे पर उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए लेकिन आज भी उन्हें बैंडिट क्वीन के नाम से ही जाना जाता है। 1988 में आई फिल्म 'अमसिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान 1994 में आई शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से ही मिली। ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। क्योंकि, इसमें एक्ट्रेस के साथ फिल्माए गए रेप सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस सीन के बाद उन्होंने काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज के दो साल पहले बिस्वास फैमिली ने फिल्म की अनसेंसर्ड कॉपी अपने घर पर देखी थी। नीचे पढ़े सीमा बिस्वास की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 4:08 AM IST
19
Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

बता दें कि सीमा ने 2003 में 38 साल की उम्र में एनएसडी के पूर्व छात्र निखलेश शर्मा से शादी की थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और महज 4 साल में ही दोनों का तलाक हो गया। सीमा अब अकेले ही जिंदगी गुजार रही है। और खुद को थिएटर, फिल्म और टीवी में एक्टिव रखे हुए है।

29

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि सीमा के परिवार वालों ने उनकी फिल्म बैंडिट क्वीन दरवाजे को बंद करके देखा था। यहां तक की घर के दरवाजों के साथ ही लाइटें भी बंद कर दी गई थी। क्योंकि, सीमा नहीं चाहती थीं कि फिल्म खत्म होने के बाद फैमिली मेंबर्स की नजर उनके चेहरे पर पड़े। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म खत्म हुई तो सीमा के पिता ने उनकी ओर देखा और गहरी सांस लेते हुए कहा- यह रोल तो हमारी सीमा ही कर सकती है।

39

सीमा बिस्वास ने चंबल की रानी कही जाने वाली फूलन देवी को रोल सिर्फ निभाया ही नहीं था बल्कि उनके रोल जिया भी था। शूटिंग के दौरान दो दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं खाया था। क्योंकि फूलन ने भी ऐसा ही कुछ किया था, जब वे जंगलों में रह रही थीं। शूटिंग के दौरान सीमा ने खुद को बाकी समाज से अलग कर लिया था और धौलपुर के एक गेस्ट हाउस के कोने में बैठकर घंटों अपने किरदार के बारे में सोचती रही थीं।

49

बैंडिट क्वीन में सीमा ने एक न्यूड सीन भी किया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्म के एक न्यूड सीन के कारण रातभर रोना पड़ता था। कहा जाता है कि जब ये सीन फिल्माया गया तो डायरेक्टर, कैमरामैन के अलावा सभी की एंट्री बैन थी। 

59

सीमा ने बताया था कि ये सीन उन्होंने खुद नहीं किया था बल्कि बॉडी डबल ने किए थे। हालांकि इसके बावजूद उनको लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इस बारे में उनके घरवालों को पता था इसलिए किसी को कोई सफाई नहीं दी। उन्होंने बताया था- वे इस सीन के शूट होने के बाद रातभर रोती रही थीं। इतना ही नहीं के उस सीन के बाद पूरी फिल्म की यूनिट रोई थी।

69

बात सीमा बिस्वास के करियर की करें तो स्थानीय थिएटर ने एक नाटक में सीमा को लेने के लिए उनकी मां से संपर्क किया। मां सहमत हो गई और सीमा ने 15 साल की उम्र में अपना पहला कदम स्टेज पर रखा। उसके बाद उन्होंने कई नाटकों में काम किया। सीमा एनएसडी में शामिल हुई और कई नाटकों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद में सीमा एनएसडी रिपेटरी कंपनी में शामिल हुईं और वहां उन्होंने सात साल तक काम किया।

79

सीमा का अपना खुद का छोटा सा थिएटर ग्रुप है, जिसका नाम जगमीरा है। वे अपने ग्रुप के तहत सोलो परफार्म देती हैं हालांकि, उनके अलावा इस ग्रुप में तीन चार लोग और हैं। सीमा को रंजीत कपूर के नाटक खूबसूरत बहू में लीड रोल करते देख कर शेखर कपूर ने उन्हें बैंडिंट क्वीन में फूलनदेवी की भूमिका के लिये कास्ट किया था। 

89

टीवी शो बालिका वधू की दादी सा सुरेखा सीकरी को सीमा अपना गुरु मानती हैं। वे उनसे इतनी इंस्पायर थीं कि जब एक्टिंग के गुर सीखना शुरू किया तो यही ख्वाहिश थी कि उनकी जैसी एक्ट्रेस बन सकें। सीमा एनएसडी से पास आउट है।

99

सीमा ने हिंदी ही नहीं बल्कि मलयाली, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में काम किया है। वो हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे टीवी शोज से भी जुड़ी रही हैं। सीमा ने खामोशी: द म्यूजिकल, हजार चौसारी की मां, कंपनी, बूम, पिंजर, एक हसीना थी, वॉटर, विवाह, फिकरे अली, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी

इतनी आलीशान है Allu Arjun की वैनिटी वैन, कीमत इतनी कि बड़े आराम से बन जाए विक्की डोनर जैसी फिल्म

Ajay Devgn ने महीनेभर से नहीं काटे नाखून, 41 दिन की कठिन साधना के बाद किए भगवान अयप्पा के दर्शन

Karan Arjun@ 27: कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी, इन्हें तो पहचानना भी हुआ मुश्किल

Lohri 2022: Katrina Kaif-Vicky Kaushal से Varun Dhawan-Natasha Dalal तक, पहली लोहड़ी मना रहे ये सेलेब्स

14 दिन बाद इस शख्स की दुल्हन बनेगी Mouni Roy, दुबई नहीं यहां लेंगी 7 फेरे, वेडिंग के लिए बुक हुआ रिजॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos