बेहद खूबसूरत है इस सिंगर की वाइफ, 20 साल पहले घुटनों के बल बैठ जिसे किया प्रपोज बाद में वही बनी हमसफर

Published : Sep 30, 2021, 07:03 AM ISTUpdated : Sep 30, 2021, 10:32 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान (Shaan) उर्फ शांतनु मुखर्जी 49 साल के हो गए हैं। 30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए शान ने महज 17 साल की उम्र में करियर शुरू किया था। शान ने 21 साल पहले गर्लफ्रेंड राधिका (Radhika) से शादी की। अब कपल के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम सोहम और छोटे का शुभ है। कई रोमांटिक गानों को अपनी आवाज से सजा चुके शान रियल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक हैं। शान ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका को घुटनों के बल बैठकर बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। शान से इतने साल छोटी है उनकी पत्नी..

PREV
19
बेहद खूबसूरत है इस सिंगर की वाइफ, 20 साल पहले घुटनों के बल बैठ जिसे किया प्रपोज बाद में वही बनी हमसफर

शान और राधिका की पहली मुलाकात तब हुई थी जब राधिका 18 साल की और शान 24 के थे। शान शुरुआत से ही थोड़े शर्मीले नेचर के रहे, इसलिए उन्हें राधिका को प्रपोज करने में थोड़ा समय लगा। 

29

धीरे-धीरे शान और राधिका की मुलाकातें बढ़ने लगीं और एक दिन दोनों बीच पर गए। यहां शान ने घुटनों के बल बैठकर राधिका से कहा- 'ये समंदर, ये आसमां और ये हवाएं गवाह हैं, मैं तुमसे पूछता हूं- क्या मुझसे शादी करोगी?
 

39

राधिका के मुताबिक, शान के मुंह से इतने रोमांटिक अल्फाज सुनकर तो मुझे लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। मैंने उसका प्रपोजल झट से एक्सेप्ट कर लिया। हालांकि, शान की असली मुश्किल तो तब शुरू हुई जब वो मेरे पापा से मिलने पहुंचे। 
 

49

राधिका के मुताबिक, सिल्वर पैंट और अजीब-सी शर्ट पहने शान जब मेरे घर पहुंचे तो उन्हें देखकर मेरे पैरेंट्स हैरान रह गए थे। पापा ने हैरानी भरे लहजे में पूछा, क्या तुम किसी कलाबाज से शादी करने जा रही हो? हालांकि बाद में शान की चार्मिंग स्माइल को देखकर डैड का दिल भी पिघल गया।  

59

राधिका के मुताबिक, एक बार शान ने मुझे बेहद रोमांटिक अंदाज में कहा- बेबी तुम मेरी एकमात्र कमजोरी हो। इस पर मैंने जवाब देते हुए कहा- बेबी मैं तुम्हारी कमजोरी नहीं बल्कि स्ट्रेंथ (मजबूती) बनना चाहती हूं और इसके बाद से हम दोनों एक-दूसरे की स्ट्रेंथ हैं। 

69

बता दें कि शान की पत्नी राधिका एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो खुद भी सिंगर और फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं। उनके मुताबिक, हमारे यहां सबकुछ ऑर्गनाइज्ड मैनर में होता है। जबकि मेरे ससुराल में मेरी सास बहुत ही शांत नेचर की थीं, इसलिए शुरुआत में एडजस्ट करने में थोड़ी मुश्किल हुई। लेकिन मम्मी और शान ने मुझे एडजस्ट होने में काफी मदद की।

79

शान के पिता दिवंगत मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ पड़ी। ऐसे में उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। शान की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सागरिका है। वो भी सिंगर हैं। 
 

89

शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है। 

99

शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित कई फिल्मों में गाने गाए हैं। 

 

ये भी पढ़े- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला

ये भी पढ़े- करीना के चेहरे पर सूजन के साथ ही दिखी टेंशन, उधर मां की गोद से झांकता रहा 7 महीने का बेटा जेह

ये भी पढ़े- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना

ये भी पढ़े- पिंक बिकिनी में समंदर किनारे अठखेलियां करती दिखी रुबीना दिलैक, बीच पर दिखाईं कातिलाना अदाएं : PHOTOS

ये भी पढ़े- इस शख्स ने अक्षय कुमार के ससुर का घमंड तोड़ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, सबक सीखाने कही थी ये बात

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories