शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है।