ब्लैक टॉप, जीन्स जैकेट, खुले बाल में सिर झुकाए दिखी शाहरुख की बेटी, फ्रेंड्स के साथ की पार्टी

Published : Jan 08, 2020, 07:05 PM ISTUpdated : Jan 12, 2020, 09:59 AM IST

मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बीती रात फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करतीं नजर आईं। इस दौरान सुहाना ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप, जीन्स की जैकेट पहन रखी थी। सुहाना के बाल खुले थे और वे सिर झुकाए चल रही थी। बता दें कि सुहाना के साथ उनकी फ्रेंड शनाया कपूर भी थी। बता दें कि सुहाना पढ़ाई से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आई है। वे लंदन से हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। 

PREV
110
ब्लैक टॉप, जीन्स जैकेट, खुले बाल में सिर झुकाए दिखी शाहरुख की बेटी, फ्रेंड्स के साथ की पार्टी
दूसरी ओर स्विट्जरलैंड में हॉलिडे एन्जॉय करने के बाद करीना कपूर की ननद सोहा अली खान मुंबई लौट आई हैं। सोहा पति कुणाल खेमू के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। वहीं, उनकी बेटी इनाया पापा का थामे नजर आईं।
210
फिल्म दोस्ताना की शूटिंग के दौरान मुंह छुपाती नजर आईं जाह्नवी कपूर।
310
फिल्म दोस्ताना की शूटिंग के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते कार्ति आर्यन।
410
सुहाना खान फ्रेंड शनाया कपूर के साथ।
510
फिल्म स्ट्रीट डांसर का प्रमोशन करते नोहा फतेही और वरुण धवन।
610
एयरपोर्ट पर अजय देवगन।
710
जिम के बाहर शाहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत।
810
जिम के बाहर नजर आई मलाइका अरोड़ा।
910
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण।
1010
शॉर्ट फ्रॉक पहने स्पॉट हुईं सारा अली खान।

Recommended Stories