नहीं रही शाहिद कपूर की नानी, ग्रैंड मां को यादकर भावुक हुआ छोटा भाई ईशान, लिखी इमोशनल पोस्ट

Published : Jan 18, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Jan 20, 2020, 09:08 AM IST

मुंबई. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खदीजा अजीम का निधन हो गया। शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने नानी के निधन की खबर अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। ईशान ने नानी और उनकी बहन की फोटो शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। ईशान ने तीन फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- 'अम्मी .. आपने हम सभी में बुद्धि, अग्नि, ज्ञान, दृढ़ता, उद्देश्य और अर्थ को पैदा किया। स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, अनुवादक, संपादक .. बहन, पत्नी, मां, मौसी, दादी, दोस्त, विश्वासपात्र - आप बहुत कुछ थीं और बहुत कुछ। वे अब आपको अपने जैसा नहीं बनाते। मैंने अपने जीवन में तुम्हें पाकर खुद को धन्य माना। मैं हमेशा अपने जीवन में आपके साथ आपकी विशाल उपस्थिति का एक छोटा सा टुकड़ा रहूंगा। आपको वो व्यक्ति नहीं भूलेगे, जिसके जीवन पर आपका गहरा प्रभाव रहा है। बाईं ओर की पहली तस्वीर में, मेरी नानी - खदीजा अजीम - अपनी बहन और मेरी दादी चाची शाहिदा अम्मी के साथ। यहां वह अपने बड़े पोते की शादी के रिसेप्शन पर गर्व से मुस्करा रही है। दूसरी तस्वीर उसके दो बच्चों, मेरे मामू और मेरी मां की है। और तीसरी उसकी पसंदीदा चाची और मां के साथ है'।

PREV
17
नहीं रही शाहिद कपूर की नानी, ग्रैंड मां को यादकर भावुक हुआ छोटा भाई ईशान, लिखी इमोशनल पोस्ट
बता दें कि शाहिद इन दिनों फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं वहीं ईशान अपनी अपकमिंग फिल्म खाली पीली की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म ईशान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। बता दें कि शाहिद और ईशान की मां का नाम नीलिमा अजीम है। वे खदीजा अजीम की बेटी हैं।
27
ईशान खट्टर की नानी अपनी बहन शाहिदा मम्मी के साथ।
37
नानी के साथ ईशान खट्टर।
47
नानी और मम्मी के साथ ईशान खट्टर।
57
खदीजा अजीम अपनी बेटी और बेटे के साथ।
67
ईशान की नानी और चाची ।
77
बेटी नीलिमा अजीम के साथ खदीजा अजीम।

Recommended Stories