तो क्या इस वजह से शाहिद को दामाद बनाने से घबरा रहे थे मीरा के पापा, बाप-बेटी को पसंद नहीं थी ये चीज

Published : Jul 06, 2020, 08:48 PM ISTUpdated : Jul 09, 2020, 01:11 PM IST

मुंबई। शाहिद कपूर की शादी को 5 साल बीत चुके हैं। आज (मंगलवार) उनकी वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों ने 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं तो वहीं शाहिद 34 साल के थे। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े थे। कहा जाता है कि दोनों की उम्र में बड़े अंतर की वजह से मीरा पहले शादी को तैयार नहीं थी। बाद में उनकी बड़ी बहन ने मीरा को शादी के लिए राजी किया था। इतना ही नहीं, एकबारगी तो शाहिद को देखकर मीरा के पापा भी उन्हें अपना दामाद बनाने में कतरा रहे थे।   

PREV
18
तो क्या इस वजह से शाहिद को दामाद बनाने से घबरा रहे थे मीरा के पापा, बाप-बेटी को पसंद नहीं थी ये चीज

शाहिद ने एक बार बताया था, "मैं और मीरा कभी डेट पर नहीं गए। बस हम तीन से चार बार मिले और हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जब मैं मीरा से पहली बार मिला, तब फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में लगा था। 

28

शाहिद के मुताबिक, मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मीरा के दिल्ली वाले फॉर्महाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी ('उड़ता पंजाब' में किरदार) जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर घबरा गए। उस दौरान उनके मुंह से एक ही बात निकली, हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?

38

शाहिद ने बताया था कि मीरा ने भी उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी। 

48

दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। साथ ही मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि उनकी शादी तभी होगी, जब मेरे बालों का कलर नॉर्मल होगा।

58

शाहिद के मुताबिक, जब मैंने मीरा से कहा कि मैं अपने बालों को कलर करने जा रहा हूं तो उसका चेहरा देखने लायक था। मैंने मीरा को बताया कि मैं फिल्म में 'टॉमी' नाम का कैरेक्टर कर रहा हूं। इस पर मीरा बोली, ये तो आदमी नहीं किसी कुत्ते का नाम है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं।

68

शादी के करीब एक साल बाद 26 अगस्त, 2016 को मीरा पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया। इसके दो साल बाद 5 सितंबर, 2018 मीरा-शाहिद एक बेटे के पेरेंट्स बने। शाहिद ने बेटे का नाम जैन रखा है।

78

शाहिद की पत्नी मीरा दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ी हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ही वसंत वैली स्कूल से की है। 

88

मीरा को म्यूजिक सुनना पसंद है और वे बॉलीवुड सिंगर्स के अलावा अवरिल लाविंगे, ब्योंस और डेमी लोवाटो सहित कई विदेशी सिंगर्स की फैन हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories