शाहिद के मुताबिक, मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मीरा के दिल्ली वाले फॉर्महाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी ('उड़ता पंजाब' में किरदार) जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर घबरा गए। उस दौरान उनके मुंह से एक ही बात निकली, हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?