शादी के समय मीरा की उम्र केवल 21 साल थी, जबकि शाहिद कपूर उस समय 34 साल के थे। दोनों की उम्र में 12-13 साल का फर्क था, जो शाहिद को काफी अजीब लग रहा था। इसके अलावा मीरा राजपूत एक सामान्य फैमिली की लड़की थीं, जिनका बॉलिवुड से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था।