इसके साथ ही अंकिता ने भी बीच पर मिलिंद के साथ चक्रासन करते हुए एक फोटो शेयर की है। दोनों टीशर्ट और डेनिम्स पहने ही इस आसन को करते देखे जा सकते हैं। उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में कैप्शन दिया, 'अटलांटिक ओशन के किनारे, थोड़ी पागलपंती, क्योंकि वो प्यार ही क्या जिसमें आप एक-दूसरे के साथ पागलों वाली हरकत ही नहीं कर रहे।' उनके योगासन के पीछे गहरे समंदर का नजारा बेहद खूबसूरत है।