25 साल छोटी पत्नी के साथ बीच पर रोमांटिक होता दिखा 54 का ये एक्टर, दोनों गए हैं हॉलिडे पर

Published : Oct 18, 2020, 08:16 AM IST

मुंबई. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आम लोगों से स्टार्स तक घरों में बंद थे। अब जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तो कुछ सितारे परिवार के साथ हॉलिडे पर घूमने निकल पड़े हैं। इसके साथ ही कुछ तो अपने काम पर भी वापस लौट चुके हैं। ऐसे में फिटनेस और वर्कआउट को लेकर हमेशा से चर्चा में रहने वाले 54 के एक्टर मिलिंद सोमन अपनी 25 साल छोटी पत्नी अंकिता के साथ हॉलिडे पर महीनों बाद निकल पड़े हैं। उन्होंने पत्नी के साथ एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। समुंदर के किनारे पति के साथ रोमांटिक दिखा एक्टर...

PREV
17
25 साल छोटी पत्नी के साथ बीच पर रोमांटिक होता दिखा 54 का ये एक्टर, दोनों गए हैं हॉलिडे पर

दरअसल, लॉकडाउन में महीनों तक घर में बंद रहने के बाद मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता के साथ फॉरेन ट्रिप पर निकल चुके हैं। मिलिंद, अंकिता संग अमेर‍िका में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं। उन्होंने अपनी इस एक्साइट‍िंग ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वो पत्नी के साथ रोमांट‍िक पोज देते नजर आ रहे हैं।

27

अमेर‍िका के समुंदर किनारे से फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन लिखा, 'एक और पोज...एक और बीच...यूएस के ईस्ट कोस्ट में अभी पतझड़ है पर आज सनी डे रहा। बल्क‍ि सबसे ज्यादा खूबसूरत और भीड़ भाड़ वाले समुंदर किनारे भी खाली रहे, बस मैं और अंकिता, मीलों तक कोई दूसरा नहीं था।'

37

मिलिंद ने समुंदर के इस किनारे की जानकारी देते हुए आगे लिखा, 'ये सैंडी हूक बीच है, एक संकरा उपद्वीप, सीगल्स का घर और दूसरी ओर न्यू यॉर्क-न्यू जर्सी का नजारा है।'

47

इसके साथ ही अंकिता ने भी बीच पर मिलिंद के साथ चक्रासन करते हुए एक फोटो शेयर की है। दोनों टीशर्ट और डेनिम्स पहने ही इस आसन को करते देखे जा सकते हैं। उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में कैप्शन दिया, 'अटलांट‍िक ओशन के किनारे, थोड़ी पागलपंती, क्योंकि वो प्यार ही क्या जिसमें आप एक-दूसरे के साथ पागलों वाली हरकत ही नहीं कर रहे।' उनके योगासन के पीछे गहरे समंदर का नजारा बेहद खूबसूरत है।

57

बता दें, इससे पहले भी दोनों अमेर‍िका में अपने ट्रैवल‍िंग की फोटोज शेयर कर चुके हैं। अंकिता ने लॉकडाउन के बाद पहली फ्लाइट का अपना अनुभव शेयर किया था। उन्होंने मिलिंद के साथ मास्क पहनकर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि चीजें काफी बदल चुकी हैं, अभी भी एडजस्ट करने की कोश‍िश कर रहे हैं।' 

67

जंगल में पत्तों के बीच उनकी यह तस्वीर शानदार है। उन्होंने वहां के मौसम का भी नजारा फैंस के साथ शेयर किया है। मिलिंद ने अमेर‍िका पहुंचने के बाद बताया था कि 'वो न्यू जर्सी के एक पहाड़ पर हैं और वहां का मौसम बेहद खूबसूरत है।' मिलिंद और अंकिता अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। लॉकडाउन के दौरान मिलिंद ने फिटनेस सेशंस और वर्कआउट वीड‍ियोज से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था। 

77

मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर में 25 साल का अंतर है, लेकिन ये कभी भी उनके प्यार के बीच रोड़ा नहीं बना। दोनों के बीच हमेशा से ही शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories