तलाक के 36 साल बाद शाहिद कपूर की मां का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों पंकज कपूर से हुईं अलग

Published : May 18, 2020, 09:26 PM ISTUpdated : May 20, 2020, 12:52 PM IST

मुंबई। शाहिद कपूर की मां और पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अजीम ने तलाक के 36 साल बाद अपनी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में नीलिमा ने कहा कि मैं अलग नहीं होना चाहती थी लेकिन शाहिद के पिता पंकज कपूर काफी आगे बढ़ चुके थे। इसके साथ ही नीलिमा ने सिंगल मदर की तरह बेटे शाहिद कपूर की परवरिश के बारे में भी काफी कुछ कहा है। बता दें कि नीलिमा अजीम तब केवल 16 साल की थीं, जब उनकी दोस्ती पंकज कपूर से हुई थी।

PREV
110
तलाक के 36 साल बाद शाहिद कपूर की मां का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों पंकज कपूर से हुईं अलग

बता दें कि नीलिमा और पंकज कपूर की शादी 1975 में हुई थी। शादी के करीब 6 साल बाद 1981 में शाहिद कपूर का जन्म हुआ। हालांकि शादी के 9 साल बाद 1984 में नीलिमा और पंकज कपूर एक-दूसरे से अलग हो गए। 

210

नीलिमा अजीम के मुताबिक, अलग होने को लेकर कोई फैसला मैंने नहीं लिया था। वो आगे बढ़ना चाहते थे और मेरे लिए तलाक जैसी बात हजम कर पाना काफी मुश्किल था। हालांकि उनकी भी अपनी मजबूरियां रही होंगी। हमारे बीच काफी लंबी दोस्ती रही, लेकिन तलाक के साथ ही दिल भी टूटा। 

310

1984 में जब नीलिमा और पंकज कपूर का तलाक हुआ तो उस वक्त शाहिद महज 3 साल के थे। ऐसे में नीलिमा ने बतौर सिंगल मदर बेटे की परवरिश की। नीलिमा ने कहा, मैंने तलाक के बाद अपने दोस्तों, फैमिली की मदद से वापसी की। 

410

नीलिमा अजीम के मुताबिक, बड़े होने के बाद शाहिद मेरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा। उसने मुझे पूरा सपोर्ट किया। मुझे शादी टूटने के दर्द से उबरने में थोड़ा वक्त लगा था लेकिन कुछ सालों बाद मैं इस सदमे से बाहर आ गई थी। 

510

तलाक के बाद पंकज कपूर ने 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। पंकज और सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सना कपूर हैं। सना फिल्म 'शानदार' में काम कर चुकी हैं।

610

वहीं शाहिद की मां नीलिमा ने भी 1990 में एक्टर राजेश खट्टर से दूसरी शादी कर ली। हालांकि उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली और 2001 में दोनों का तलाक हो गया। 

710

नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर का एक बेटा ईशान है, जिसका जन्म 1995 में हुआ। ईशान ने माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ 'धड़क' में भी नजर आए। 

810

राजेश खट्टर से तलाक के बाद नीलिमा ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी की, लेकिन यह भी कामयाब नहीं हुई और दोनों अलग हो गए। 

910

दूसरी ओर, राजेश खट्टर ने तलाक के बाद एक्ट्रेस वंदना सजनानी से 2007 में शादी की। 

1010

राजेश खट्टर 53 साल की उम्र में दोबारा पिता बने। उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने आईवीएफ तकनीक से अक्टूबर, 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर बेटे की फोटो भी शेयर की थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories