राजेश की पत्नी वंदना बताया था कि बहुत मुश्किलों से, जिसमें तीन बार मेरा मिसकैरिज हुआ, तीन बार सेरोगेसी अपनाई, तीन बार आईवीएफ अपनाया और तीन बार आईयूआई फेल हुआ, उसके 11 साल बाद हमारे जीवन में वनराज ने जन्म लिया। मैं अपनी खुशी के बारे में बता नहीं सकती।