बता दें कि मीरा पति शाहिद से 13 साल छोटी हैं। शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे, जबकि मीरा 21 साल की। एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी।