Published : Feb 28, 2020, 01:00 PM ISTUpdated : Mar 06, 2020, 10:18 AM IST
मुंबई. बीते दिनों शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर में मैंशन एंड ऑब्जेक्ट की 25वीं सालगिरह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई सेलेब्स स्पॉट हुए। इवेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली। बढ़ी दाढ़ी, बिखरे बाल और ब्राउन कलर का कोट पहने शाहरुख पत्नी का हाथ पकड़े उन्हें संभालते नजर आए। इस मौके पर गौरी ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की थी। सिम्पल लुक के साथ गौरी ने अपने बालों को खुला रखा था। ओवरऑल उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। बता दें कि गौरी ने कई सेलेब्स के घरों को डिजाइन किया है।
शाहरुख-गौरी की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फोटो जहां गौरी किसी और से बात करने में बिजी दिखी रही हैं वहीं, शाहरुख पत्नी से नजरें तक नहीं हटा पा रहे थे। इवेंट में महीप कपूर, नीलम, भावना पांडे, सीमा खान सहित अन्य सेलेब्स मौजूद थे।
29
पत्नी गौरी खान के साथ शाहरुख खान।
39
किसी और से बात करने में बिजी थी गौरी वहीं पत्नी को निहार रहे थे शाहरुख खान।
49
गौरी खान और शाहरुख खान एक-दूसरे का हाथ थामे इवेंट में नजर आए।