यदि आपके जेब में हैं इतने रुपए तो ही आप रह सकते हैं शाहरुख खान के इस आलीशान बंगले में

Published : Mar 20, 2020, 11:27 AM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 11:55 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान के देश में ही नहीं दुनिया में भी ढेर सारे फैंस हैं। वहीं बात शाहरुख की लाइफस्टाइल की करें तो उनके मुंबई वाले बंगले मन्नत के बारे में तो सभी जानते है। इतना ही नहीं दुबई में भी उनका घर हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कैलिफोर्निया में उनका एक और बंगला है। ये बंगला इतना आलीशान है कि इसके हर एक कोने की झलक देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वैसे यदि आपकी जेब में लाखों रुपए हैं तो आप भी इस घर को किराए पर लेकर वक्त बीता सकते हैं। वैसे शाहरुख लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।  

PREV
17
यदि आपके जेब में हैं इतने रुपए तो ही आप रह सकते हैं शाहरुख खान के इस आलीशान बंगले में
कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बसे इस बंगले में खूबसूरत सा बगीचा है। इस बंगले में एक ऐसा पूल बनाया गया है। शाहरुख के इस बंगले में स्थित जकूजी बेहद ही खूबसूरत है।
27
इस बंगले में कुल 6 बेडरूम मौजूद है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर में कोई भी किराए पर भी रह सकता है। इस घर में रहने के लिए एक रात का किराया लगभग 2 लाख रुपए है।
37
शाहरुख खान के बंगला का डाइंनिंग एरिया।
47
वैसे, बता दें कि शाहरुख खान पिछले लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
57
शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखे थे। इस फिल्म में उन्होंने बौने का किरदार निभाया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
67
फिलहाल शाहरुख के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं हैं।
77
बता दें कि शाहरुख की बेटी सुहाना भी एक्टिंग फील्ड में आना चाहती है और वो अमेरिका में रहकर एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है।

Recommended Stories