मुंबई. बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 56 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख ने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। पिछले 29 साल से वे अपना सिक्का जमाए हुए। बता दें कि उन्होंने 1992 में आई फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले शाहरुख की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) ने हाल ही में 26 साल पूरे किए। बता दें कि अब इस फिल्म को एक संगीतमय नाटक यानी ब्रॉडवे के तौर पर रंगमंच पर पेश किया जाएगा। इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख, काजोल (Kajol) के साथ गंदी हरकत कर बैठे थे। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या कर बैठे थे शाहरुख खान जिससे भड़क गई थी काजोल...
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है। आपको बता दें कि एक बार शाहरुख ने जान बूझकर काजोल को नीचे पटक दिया था।
28
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक ऐसी फिल्म है, जिसने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इस फिल्म के हर सीन को फैंस ने खूब पसंद किया और खासतौर पर उस सीन को जब रूक जा ऐ दिल दीवाने.. गाने के आखिर में शाहरुख खान, काजोल को नीचे गिरा देते हैं।
38
दरअसल, गाने में नाचते हुए शाहरुख, काजोल को बाहों में लेते हैं और फिर गिरा देते हैं। सीन को देखकर लगेगा कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस सीन के बारे में काजोल को जरा भी अंदाजा नहीं था।
48
फिल्म के एक गाने रूक जा ओ दिल दीवाने.. की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी। इस गाने में दिखाया गया था कि शाहरुख, काजोल के साथ फ्लर्टिंग करते नजर आते हैं और गाना खत्म होते ही वो काजोल को नीचे गिरा देते हैं।
58
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता था कि गाना कैसे शूट होना है, उन्हें कैसे एक्सप्रेशन देने हैं लेकिन नीचे गिराने वाली बात उन्हें किसी ने नहीं बताई थी।
68
काजोल ने कहा था- फराह खान ने शाहरुख को अकेले में कहा था कि तुम काजोल के साथ डांस करते-करते हुए उसे बाहों में भर लेना और फिर उसे नीचे गिरा देना, लेकिन उसको बताना नहीं।
78
उन्होंने बताया था- ऐसे में जब सीन शूट हुआ तो शाहरुख ने अचानक ऐसा ही किया और मैं एकदम अवाक रह गई। ऐसे में इस सीन को काफी पसंद किया गया क्योंकि मेरे एक्सप्रेशन्स बिल्कुल नेचुरल निकले थे।
88
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 के बाद शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए है। अब वे फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।