आधी रात को मन्नत के बाहर फैन्स से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, 8 PHOTOS में देखें बर्थडे सेलिब्रेशन

Published : Nov 02, 2022, 08:02 AM ISTUpdated : Nov 02, 2022, 08:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 57 साल के हो गए हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हर साल फैन्स उनके जन्मदिन का खासतौर पर इंतजार करते है और उन्हें विश करने उनके घर मन्नत भी पहुंचते है। किंग खान भी अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। आधी रात से SRK को बर्थडे विश करने हजारों की तादाद में फैन्स मन्नत के बाहर इकट्ठा हो गए। शाहरुख भी इस मौके पर अपने फैन्स से मिलने मन्नत के बाहर आए। उन्होंने मन्नत की छत से फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान उनका छोटा बेटा अबराम भी उनके साथ था। अपने फेवरेट स्टार को देखते हुए ही फैन्स क्रेजी हो गए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि फैन्स हाथों में बैनर और गिफ्ट लिए उनके घर के बाहर जमा है। कुछ तो खुश में नाचते भी नजर आए। नीचे देखें शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज...

PREV
18
आधी रात को मन्नत के बाहर फैन्स से मिलने पहुंचे शाहरुख  खान, 8 PHOTOS में देखें बर्थडे सेलिब्रेशन

आधी रात को शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ मन्नत की छत पर आए और अपेन सिगनेचर स्टाइल में फैन्स का अभिवादन किया। फैन्स भी उन्हें देखते ही उत्साहित हो गए।
 

28

शाहरुख खान फैन्स से मिलने जैसे ही मन्नत की छत पर उन्हें देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। कुछ तो इतने उत्साहित नजर आए कि नाचने ही लगे।

38

शाहरुख खान फैन्स से मिलने हर बार की तरह इस बार भी अपने बेटे अबराम के साथ पहुंचे। दोनों ने मिलकर फैन्स को देखकर हाथ हिलाया।

48

शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स हाथों में पोस्टर लिए खड़े थ। आपको बता दें कि फैन्स बीती शाम से ही उनके घर के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे और आधी रात तक यहीं खड़े रहे।

58

आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म पठान की टीजर रिलीज किया जाएगा।

68

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान की शूटिंग भी पूरी की है। अब वे राजकुमारी हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग कर रहे हैं।

 

78

शाहरुख खान भी इस मौके पर काफी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने भी पूरे जोश के साथ फैन्स का अभिवादन किया और देर तक अपने बंगले की छत पर खड़े रहे।

Recommended Stories