काजोल ने बताया था- फिल्म में एक्टर दिलीप ताहिल ने मेरे पिता का किरदार निभाया था तो हमें वो सीन शूट करना था, जिसमें हम टेबल के सामने बैठे हैं। सीन में दिलीप ताहिल और मुझे दोनों को ही इस सीन में थोड़ा परेशान दिखना था। वहीं, हमें डायलॉग बोलना था तो मैंने शाहरुख को कहा कि तुम्हारा डायलॉग है बोलो। फाइनली वो मुझे चीखते हुए कहते हैं- शटअप प्लीज। इसके बाद मैंने कहा ये तो बहुत रूड हैं। बस यहीं से हम दोनों की दोस्ती शुरू हुई।