शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की भव्यता उसे बाहर से देखने पर ही पता चल जाती है। 'मन्नत' के पास से गुजरने वाले हर शख्स की नजर इसकी खूबसूरती पर टिक जाती है। मन्नत की खास बात ये है कि इसमें भगवान गणेश की प्रतिमा और कुरान एक साथ रखे गए हैं, जिसकी फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसे लेकर फैंस ने शाहरुख की खूब तारीफ की। एक ने शाहरुख की तारीफ करते हुए लिखा- गणेश भी मिलेगा, कुरान भी मिलेगा, ये SRK का मन्नत है साहब, यहां आपको हर धर्म मिलेगा। एक ने लिखा- गणपति की मूर्ति बाएं और कुरान दाएं, शाहरुख खान हैं भारत की शान।