अनुपमा की किताब के मुताबिक गौरी के भाई विक्रांत की छवि अच्छी नहीं थी। उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तानते हुए धमकी भी दी थी। हालांकि, इसके बावजूद शाहरुख डरे नहीं थे। वहीं, गौरी की मम्मी सविता छिब्बर शाहरुख को अपना दामाद बनाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं।