जब शाहरुख ने गौरी से कहा था अपने 'भाई' जैसा ही समझो, एक्ट्रेस को पटाने बेलने पडे़ थे खूब पापड़

Published : Oct 25, 2020, 11:59 AM IST

मुंबई. शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। उनकी शादी को रविवार को 29 साल हो गए। दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी। गौरी को पटाने से उनके घरवालों को मनाने तक शाहरुख खान ने खूब पापड़ बेले हैं। किंग खान शाहरुख कई बार अपनी स्टोरी कैमरे के सामने सुना चुके हैं। उन्होंने एक बार डेटिंग के वक्त की मजेदार घटना बताई थी। दरअसल, एक्टर ने एक बार खुद को एक्ट्रेस का भाई बता दिया था। इनकी एनीवर्सरी पर आपको इस किस्से के बारे में बता रहे हैं...  

PREV
16
जब शाहरुख ने गौरी से कहा था अपने 'भाई' जैसा ही समझो, एक्ट्रेस को पटाने बेलने पडे़ थे खूब पापड़

शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दोनों का एक होना भी काफी मुश्किल था लेकिन, शाहरुख ने आखिर तक हार नहीं मानी। शाहरुख-गौरी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। 
 

26

जब गौरी की शाहरुख से मुलाकात हुई थी तो वो महज 14 साल की थीं। एक्टर उस वक्त 18 साल के थे। उनकी यह मुलाकात सिर्फ 5 मिनट की थी। शाहरुख गौरी से पहली मुलाकात में ही इम्प्रेस हो गए थे। उन्होंने गौरी से डांस करने के लिए पूछा तो गौरी ने कह दिया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं। 
 

36

लेकिन, जब शाहरुख ने थोड़ी छानबीन की तो पता चला कि गौरी अपने भाई का वेट कर रही थीं, उन्होंने झूठ बोल दिया था। शाहरुख खान ये जानकर बहुत खुश हुए कि गौरी का ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। उन्होंने फटाफट उनका नंबर खोज निकाला।

46

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने गौरी को फोन किया। गौरी ने फोन उठाकर पूछा, 'कौन बोल रहा है?' इस पर शाहरुख बोले, 'मुझे भी अपने 'भाई' जैसा ही समझो।' 

56

ये सुनकर गौरी समझ गईं कि शाहरुख को उनके झूठ का पता चल गया है। साथ ही इनडायरेक्टली गर्लफ्रेंड बनने के लिए पूछने के इस तरीके से वह इम्प्रेस भी हो गईं।

66

फोटोसोर्स- गूगल।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories