कौन है 'मिर्जापुर 2' के गुड्डू पंडित का दूसरा प्यार शबनम, लोगों को पसंद आया दोनों का रोमांस

Published : Oct 25, 2020, 11:29 AM IST

मुंबई. अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और पकंज त्रिपाठी स्टारर वेबसीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा सीजन अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा चुका है। इसके दूसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब वो इंतजार खत्म हो चुका है। इसके दूसरे सीजन में कई नए चेहरे देखने के लिए मिले हैं, लेकिन एक चेहरा जो सबसे खास है, जो पहले पार्ट में भी था उनका नाम है शबनम। ये वही शबनम हैं, जो लाला फिल्म में अफीम व रेशन के व्यापारी हैं उनकी बेटी हैं। शबनम की शादी में 'मुन्ना भइया' ने मचाया था तांडव...

PREV
16
कौन है 'मिर्जापुर 2' के गुड्डू पंडित का दूसरा प्यार शबनम, लोगों को पसंद आया दोनों का रोमांस

'मिर्जापुर' की शबनम की शादी में 'कालीन भइया' (पंकज त्रिपाठी) के बेटे मुन्ना भइया (दिव्येंदु शर्मा) ने शबनम की शादी में तांडव मचाया था और मीम्स की दुनिया के लिए कई सारे मीम्स वाले कंटेंट दिए थे, लेकिन 'मिर्जापुर 2' की कहानी कुछ बदल चुकी है। स्वीटी भाभी के मरने के बाद गु्ड्डू भइया मरने-मारने पर उतर चुके हैं।  

26

'मिर्जापुर 2' में देखेने के लिए मिल रहा है कि जैसे-तैसे व्यापार और पूर्वांचल की भाषा में कहें तो तीन-पांच कर गुड्डू भइया लाला के घर में आश्रय ले लेते हैं। लेकिन, यहां उनको लाला की बेटी शबनम से प्यार हो जाता है। या यूं कहें कि शुरुआत शबनम करती हैं। 

36

शबनम को 'गुड्डू भइया' से बेइंतेहां प्यार हो जाता है। 'मिर्जापुर 2' में शबनम और Guddu Pandit के बीच kiss का सीन भी होता है। दर्शकों को शबनम का चेहरा थोड़ा ज्यादा भा रहा है क्योंकि गुड्डू भइया और वो एक दूसरे से प्यार जो करते हैं।

46

ऐसे में इन दोनों की जोड़ी ने जनता को आकर्षित किया है। बता दें कि शबनम का असली नाम शेरनवाज जिजीना है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

56

शेरनवाज जिजीना के अलावा इस वेबसीरीज के सीजन 2 में ईशा तलवार (माधुरी यादव), मेघना मलिक (शकुंतला शुक्ला), लिलीपट (देवदत्त 'दद्दा' त्यागी),  विजय वर्मा (भरत त्यागी) और शत्रुघ्न त्यागी जैसे स्टार्स ने एंट्री की है। 

66

इसके साथ ही अब 'मिर्जापुर 2' के बाद कहा जा रहा है कि अमेजन प्राइम इसके तीसरे सीजन की तैयारी में भी जुट गया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories