Published : Jan 10, 2023, 05:44 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 06:06 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan made this request to Ramcharan । शाहरुख खान ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का ट्रेलर शेयर किया है। वहीं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने इस पर कॉमेन्ट करते हुए रिट्वीट किया है । तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के रमचरण और थलापति ने इसे ट्विटर पर रिपोस्ट किया है । वहीं शाहरुख ने उनका शुक्रिया किया है। उन्होंने राम चरण को ऑस्कर के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी एक ख्वाहिश जताई है। वहीं किंग खान ने थलापति विजय के ट्वीट पर उन्हें 'डिलीसियस दावत' देने के लिए कहा है ।
साउथ सुपरस्टार रामचरण और थलापति विजय ने बॉलीवुड के किंग खान को उनकी अपकमिंग पठान के ट्रेलर रिलीज़ होने पर शुभकामनाएं दी है।
210
राम चरण ने अपने ट्वीट में लिखा, "पठान की पूरी टीम को शुभकामनाएं! @iamsrk सर आपको ऐसे एक्शन सीक्वेंस में देखने के लिए उत्सुक हैं जैसा पहले कभी नहीं देखा! #PathaanTrailer।"
310
वहीं शाहरुख ने जवाब दिया, "थैंक यू सो मच माय मेगा पावर स्टार @alwaysramcharan। जब आपकी आरआरआर टीम भारत में ऑस्कर लाएगी, तो प्लीज़ मुझे इसे टच करने देना !!
410
आरआरआर ने ऑस्कर में बेस्ट सांग कैटेगिरी और 14 अन्य कैटेगिरी में इसे शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन का ऐलान 24 जनवरी को की जाएगी। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर, आरआरआर को अमेरिका में बहुत पसंद किया गया है। हॉलीवुड के नामचीन हस्तियों ने इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखाया है ।
510
थलापति विजय ने ट्वीट किया, "शाहरुख सर और टीम को पठान के लिए शुभकामनाएं," शाहरुख ने जवाब दिया, “धन्यवाद मेरे दोस्त @actorvijay आप इस विनम्रता की वजह से ही थलपति हैं, चलो जल्द ही डिलीसियस दावत के लिए मिलते हैं।
610
पठान, जिसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं, 2023 में बॉलीवुड की पहली बड़ी रिलीज़ है ।
710
शाहरुख की इससे पहले साल 2018 में जीरो मूवी रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी । इसके तकरीबन 4 साल बाद शाहरुख खान लीड रोल के तौर पर वापसी कर रहे हैं ।
810
पठान की राह अभी आसान नहीं है। बायकॉट ट्रेंड की वजह से इसके बिजनेस पर असर पड़ सकता है। ये फिल्म अपने पहले गीत बेशरम रंग की वजह से पहले ही विवादों में घिर चुकी है।
910
दीपिका को भगवा बिकनी में दिखाने वाले गाने के सीन की वजह से कई संगठनों ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है । इंदौर सहित पूरे भारत में शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था । यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
1010
आज यानि 10 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इतज़ार कर रहे हैं।