शाहरुख खान की 'बेटी' ने की अंग्रेज BF से सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर शेयर की रोमांटिक PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी अंजलि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सना ने अपने अंग्रेज ब्वॉयफ्रेंड साबा वॉनर (Csaba Wagner) के साथ सगाई कर ली है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद रोमांटिक नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साबा वॉनर घुटनों पर बैठकर सना को प्रपोज कर रहे हैं और इंगेजमेंट रिंग पहना रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही साबा, सना को प्रपोज करते हैं तो वह शॉक्ड रह जाती है। नीचे देखें सना सईद और साबा वॉनर की कुछ रोमांटिक फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2023 8:41 AM IST / Updated: Jan 01 2023, 03:32 PM IST
16
शाहरुख खान की 'बेटी' ने की अंग्रेज BF से सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर शेयर की रोमांटिक PHOTOS

बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर सना सईद को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया और रिंग पहनाई। सना ने एक वीडियो शेयर कर गुड न्यूज को सबके साथ शेयर किया।

26

सना सईद ने वीडियो शेयर कर कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने दिल, रिंग और लव फेस वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं।

36

वीडियो में सना सईद बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स कैरी कर रखे हैं। वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी ब्लैक आउटफिट पहन रखी है। 

46

वीडियो में सना सईद अपनी डायमंड इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने मंगेतर साबा के साथ कई रोमांटिक पोज दिए। आपको बता दें कि साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। 

56

आपको बता दें कि साबा वॉनर लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर सना के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम सना के साथ वाली फोटोज से भरा पड़ा है। 

66

बात सना सईद के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं है। कुछ कुछ होता है के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। वहीं, वह करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आई थी। 

 

ये भी पढ़ें

इन 15 फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब मचाया गदर, लेकिन टॉप में आमिर-अक्षय-सलमान की 1 भी मूवी नहीं

क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन

2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस 

2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos