किसी दिन पत्नी गौरी परेशान होकर घर छोड़कर चली जाए तो क्या करेंगे? शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी पावर कपल में गिनी जाती है। शादी के 30 साल बाद भी दोनों के बीच मजबूत केमिस्ट्री भी देखने को मिलता ही। शाहरुख मौका मिलते ही पत्नी के बारे में बात करना नहीं भूलते। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया कि अगर गौरी उन्हें छोड़कर चली जाए तो वे क्या करेंगे। फरीदा जलाल के साथ शाहरुख का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें फरीदा उनके पूछती है कि अगर एक सुबह गौरी आपसे परेशान होकर गुडबाय बोलकर चली गईं तो आप क्या करोगे? हर बार की तरह इस इंटरव्यू में भी शाहरुख का जवाब काफी मजेदार रहा।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 10:45 AM IST
19
किसी दिन पत्नी गौरी परेशान होकर घर छोड़कर चली जाए तो क्या करेंगे? शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब

फरीदा जलाल के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने पहले तो कहा कि ऐसा घर में कुछ होता नहीं है। वैसे तो उसे ऐसा करना नहीं चाहिए। पहले तो मैं कपड़े फाड़कर सड़क पर खड़ा हो जाऊंगा और शायद गाना गाऊंगा 'गोरी गोरी ओ बांकी छोरी..' और मुझे पता है यह सुनकर वह वापसी आ जाएगी।

29

बता दें कि शाहरुख, गौरी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, ये वो वक्त था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा था। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी।

39

शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे थे। लेकिन फिर सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए थे।

49

बता दें कि कपल ने तीन बार शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। आपको बता दें कि शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, शाहरुखा ने गौरी से किया ये वादा दरअसल झूठ था।

59

शाहरुख ने बताया था- जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। ऐसे में बाकी लोगों की तरह ही मैंने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद मैं उन्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन वे वादा पूरा नहीं कर पाए थे क्योंकि न तो उनके पास पैसे थे और न ही एयर टिकट।

69

शाहरुख, गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे। शाहरुख ने बताया था- मुझे राजू बन गया जेंटलमैन के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी।

79

शाहरुख ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। उन्होंने हिट फिल्मों के साथ कुछ ऐसी फिल्में भी दी जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड सीन भी दिए थे, जिससे हंगामा मच गया था।

89

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स फौजी और सर्कस से की। टीवी से बॉलीवुड जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में देने वाले शाहरुख के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें टीवी से बॉलीवुड में आने का मौका देने वालीं हेमा मालिनी हैं।

99

बता दें कि शाहरुख आखिरी बार दिसंबर, 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। जीरो के फ्लॉप होने के बाद अब शाहरुख फिल्म 'पठान' से कमबैक करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म काफी बड़े बजट पर तैयार हो रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अब तक की सबसे तगड़ी फीस चार्ज की है। एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos