शो में जब कपिल ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें किन चीजों से डर लगता है तो उन्होंने जवाब दिया- मुझे बहुत अजीब-अजीब चीजों से डर लगता है। कोई मानेगा भी नहीं। इतना डर लगा है कि मैं रो देता हूं। मेरे साथ हुआ भी ऐसा। एक फिल्म के सीन में आप देखेंगे तो याद आएगा। मेरे साथ जो एक्ट्रेस थीं, मैंने उसके हाथ नोंच डाले थे।