2017 में आराध्या के बर्थडे पर पहुंचे अबराम की एक फोटो के बारे में अमिताभ ने लिखा था- 'अबराम नरम 'बुढ्ढी के बाल' लेना चाहता था। हम उसे स्टाल पर ले गए और उसे एक कोन दिलवाया। अबराम की खुशी बेशकीमती है, जूनियर शाहरुख खान..।' इसके जवाब में शाहरुख ने ट्वीट किया था, 'धन्यवाद सर, इस पल को अबराम कभी भूल नहीं पाएगा। वैसे वह सोचता है कि आप मेरे पिता हैं।'