Published : Oct 04, 2021, 01:03 PM ISTUpdated : Oct 04, 2021, 01:05 PM IST
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी मामले गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी (NCB) कस्टडी में भेजा है। इस बीच खबर आ रही है कि आर्यन को जल्द ही जमानत मिल जाएगी। वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख का बेटा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है, लेकिन उसे बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का शौक है। सोशल मीडिया पर आर्यन की पार्टीज एन्जॉय करते कई फोटोज देखी जा सकती है। इनमें से कई फोटोज में आर्यन को शर्टलेस देखा जा सकता है। बता दें कि उन्हें शर्टलेस होकर रहना पसंद है। नीचे देखें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बिंदास लाइफस्टाइल की कुछ फोटोज...
आर्यन खान को शर्टलेस रहना काफी पसंद है। उनकी ऐसी कई फोटोज देखी जा सकती है, जिसमें वे या तो शर्टलेस है या फिर उनकी शर्ट के बटन खुले हुए है।
210
24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी।
310
आर्यन को 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री मिली है।
410
लेट नाइट पार्टीज के शौकीन आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ही फोटोज शेयर कर रखी है। इतना ही वे कुछ चुनिंदा लोगों को ही सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।
510
आर्यन और विवादों का पुराना नाता है। इससे पहले भी शाहरुख के बेटे का नाम विवादों में सामने आ चुका है। आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं।
610
सोशल मीडिया पर एक MMS वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता हुआ नजर आया था। कहा गया था कि MMS वीडियो में दिखने वाला शख्स आर्यन है। हालांकि बाद में वीडियो के फेक होने की पुष्टि की गई थी।
710
आर्यन खान का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी जुड़ चुका है। कुछ साल पहले दोनों की कुछ इंटीमेट होते फोटोज भी वायरल हुई थी।
810
आर्यन खान डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उनका नाम कई लड़कियों से साथ जुड़ चुका है। बता दें कि आर्यन को फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में इंटरेस्ट है और वो इसी फील्ड पर फोकस करना चाहते हैं।
910
आर्यन ने 2004 में आई फिल्म द इनक्रेडिबल्स (हम हैं लाजवाब) और द लायन किंग (2019) में वॉइस ओवर किया है। आर्यन को इनके लिए बेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला है।
1010
आर्यन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम (2001) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। इसमें उन्होंने अपने पापा शाहरुख खान के बचपन का रोल प्ले किया था।