सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एनसीबी लॉकअप में आर्यन ने जांच एजेंसी से कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने उन्हें दी। वहीं, खाने में उन्हें बिरयानी, पूड़ी-भाजी और दाल-चावल दिए गए। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को अपने बेटे से मिलने के लिए एनसीबी से परमिशन लेनी पड़ी थी। मिलने पहुंचे पापा को देखते ही आर्यन रोने लगे।