मुंबई. क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन से मंगलवार को भी देर रात तक पूछताछ की गई। इसी बीच एक खबर सामने आई कि उनको भी अन्य आरोपियों के साथ ही एनसीबी ऑफिस के पास बने नेशनल हिन्दू रेस्टोरेंट से मंगवाया गया खाना दिया गया। आर्यन के घरवालों की तरफ से खाना देने की मांग की गई थी जिसे ठुकरा दिया गया था। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के साथ बेटे से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन के लिए गौरी बर्गर लेकर आई थीं लेकिन एनसीबी ने उसे देने की इजाजत नहीं दी। नीचे पढ़े एनसीबी की कस्टडी में आखिर कैसे गुजर रहे आर्यन खान के दिन...