घर से नहीं तो कहां से आया आर्यन खान का खाना, पढ़ें किंग खान के बेटे ने NCB से और क्या खास डिमांड की

मुंबई. क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन से मंगलवार को भी देर रात तक पूछताछ की गई। इसी बीच एक खबर सामने आई कि उनको भी अन्य आरोपियों के साथ ही एनसीबी ऑफिस के पास बने नेशनल हिन्दू रेस्टोरेंट से मंगवाया गया खाना दिया गया। आर्यन के घरवालों की तरफ से खाना देने की मांग की गई थी जिसे ठुकरा दिया गया था। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के साथ बेटे से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन के लिए गौरी बर्गर लेकर आई थीं लेकिन एनसीबी ने उसे देने की इजाजत नहीं दी। नीचे पढ़े एनसीबी की कस्टडी में आखिर कैसे गुजर रहे आर्यन खान के दिन...

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2021 6:56 AM IST / Updated: Oct 06 2021, 01:09 PM IST
19
घर से नहीं तो कहां से आया आर्यन खान का खाना, पढ़ें किंग खान के बेटे ने NCB से और क्या खास डिमांड की

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एनसीबी लॉकअप में आर्यन ने जांच एजेंसी से कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने उन्हें दी। वहीं, खाने में उन्हें बिरयानी, पूड़ी-भाजी और दाल-चावल दिए गए। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को अपने बेटे से मिलने के लिए एनसीबी से परमिशन लेनी पड़ी थी। मिलने पहुंचे पापा को देखते ही आर्यन रोने लगे। 

29

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं। मन्नत के बाहर पूरी रात फैन्स जमा रहे। लोगों ने वहां वी स्टैंड विथ आर्यन खान लिखे हुए बैनर लगाए हैं। मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा है- इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपको बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं किंग।

39

रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी की पूछताछ में आर्यन खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आर्यन ने बताया था कि उनके पापा शाहरुख खान पिछले कुछ वक्त से काफी बिजी रहते हैं। उनके हेक्टिक शेड्यूल के चलते ही कई बार उनसे मिलने के लिए मुझे अपॉइंटमेंट लेना पड़ती है। 

49

उन्होंने बताया था- पापा इन दिनों एक साथ कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनका शेड्यूल काफी बिजी है। अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर शाहरुख काफी मेहनत कर रहे हैं। पठान में अपने रोल के लिए उन्हें कई घंटे तक मेकअप में ही रहना पड़ता है।

59

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत अन्य कई आरोप हैं। 

69

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख के घर मन्नत में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। सलमान खान के अलावा उनकी बहन अलविरा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, नीलम कोठारी और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर पहुंच चुकी हैं। सेलेब्स के घर आने से शाहरुख तंग आ चुके हैं और उनकी टीम ने लोगों को घर आने से मना किया है। 

79

वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख का बेटा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है, लेकिन उसे बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का शौक है। सोशल मीडिया पर आर्यन की पार्टीज एन्जॉय करते कई फोटोज देखी जा सकती है। 

89

24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी। 

99

आर्यन और विवादों का पुराना नाता है। इससे पहले भी शाहरुख के बेटे का नाम विवादों में सामने आ चुका है। आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं। उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी जुड़ चुका है। 

 

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़े- रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan'  के रावण, शूटिंग से पहले  उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

ये भी पढ़े- 26 साल में इस एक्टर ने कर डालीं 150 से ज्यादा फिल्में, लेकिन जिंदगीभर सताता रहेगा इस बात का अफसोस

ये भी पढ़े- ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos