शाहरुख खान ने एक बार बताया था- बेटे आर्यन की डिलिवरी के वक्त गौरी का लेबर पेन देखकर वे बहुत डर गए थे। उन्हें लग रहा था कि गौरी दर्द से मर जाएंगी, पत्नी की हालत देखकर मन में डर बैठ गया था। उन्होंने बताया था- मैंने देखा कि गौरी के ट्यूब्स लगी हुई थीं वो एकदम ठंडी पड़ गई थीं। मैं सीजेरियन के दौरान ऑपरेशन थिएटर के अंदर गया और वहां का नजारा देख मुझे लगा कि गौरी अब नहीं बचेंगी।